GMCH STORIES

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन

( Read 6369 Times)

01 Mar 21
Share |
Print This Page
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के पश्चिमांचल अधिवेशन युवा उड़ान 17 फरवरी से 25 फरवरी तक वर्चुअल संपन्न हुआ। दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल एवं सचिव अनिला  अजमेरा ने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम को

पश्चिमांचल उपाध्यक्ष ममता मोदानी, संयुक्त मंत्री सविता पटवारी के निर्देशन में किया गया। कोरोनाकाल के चलते ऑनलाइन अधिवेशन में समस्त प्रदेशों की सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।उद्घाटन सत्र में सुधा चांडक कृत बाल रामायण का विमोचन राष्ट्रीय अतिथियों, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा जी माहेश्वरी, युवा अध्यक्ष राजकुमार जी काल्या,महासभा महामंत्री आशीषजी जाखोटिया द्वारा किया गया।

 प्रदेश कार्यक्रम संयोजिका सीमा कोगटा के अनुसार विभिन्न ज्ञानवर्धक विषयों में जन्म से मरण तक के रीति-रिवाजों और उनका वैज्ञानिक महत्व डॉ अनुराधा जाजू द्वारा, वैदिक मैथ्स डॉ श्रुति द्वारा, कैरियर काउंसलिंग साइक्लोजिकल काउंसलिंग, मारवाड़ी भाषा का विकास, गायनिक प्रॉब्लम ,हमारी रसोई हमारी वेधशाला डॉ भरत द्वारा,प्राथमिक चिकित्सा के गुर डॉ धर्मेंद्र द्वारा बताए गए।

 पश्चिमांचल  युवा उड़ान के द्वितीय दिन  व्यक्तित्व विकास व बाल एवम किशोरी विकास समितियों के तहत साइकोलॉजिकल काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन दक्षिणी राजस्थान प्रदेश के द्वारा किया गया। प्रशिक्षक डॉ श्रुति मोदी ने वर्तमान में बच्चों में बढ़ते जा रहे डिप्रेशन, तनाव, घबराहट, चिंता, अकेलापन तथा मोबाइल और इंटरनेट के प्रति बढ़ते रुझान के बारे में और इन सब के समाधान के बारे में विस्तृत रूप से सदन को जानकारी दी।

 इस कार्यक्रमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा जी माहेश्वरी, राष्ट्रीय महामंत्री मंजू जी बांगड़, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ज्योति जी राठी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शैला जी कलंत्री, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री मधु जी बाहेती, राष्ट्रीय समिति प्रभारी नम्रता जी बियानी, निर्मला जी मारू आदि उपस्थित थे।

पश्चिमांचल युवा उड़ान के छठे दिन कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला के आयोजन के अंतर्गत प्रशिक्षक डॉक्टर दीपक सक्सेना थे जिन्होंने बताया कि बच्चों को उनकी कार्यक्षमता और रुचि को देखते हुए ही विषय को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए। सभी क्षेत्रों में बहुत से स्कोप के बारे में उन्होंने विस्तार रूप से समझाया।निवर्तमान अध्यक्ष शिखा भदादा ने उद्बोधन दिया।संगठन मंत्री सरिता न्याति ने प्रशिक्षक परिचय दिया।सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय पदाधिकारी, पश्चिमांचल के सभी प्रदेश अध्यक्ष, सचिव सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सचिव,जिला पदाधिकारी,पूरे देश से बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।आभार पूनम भदादा ने दिया।प्रदेश के कार्यक्रमों का संचालन लीला आगाल व रेखा देवपुरा ने किया।सविता काबरा द्वारा प्रेरणा गीत व दिव्य काल्या,सुमन सोनी द्वारा महेश वंदना गाई गई।

प्रतियोगिता संयोजिका नीलम पेरीवाल ने बताया कि'सीखो गुर, बनाओ व्यक्तित्व सुंदर 'और 'व्यवसायिक हुनर' प्रतियोगिताएं आंचलिक स्तर पर आयोजित की गई, जिनमें समस्त प्रदेशों की सदस्याओं ने  भाग लिया व कई इनाम जीते। 

 प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा ने बताया की 27 फरवरी को कार्यक्रम के समापन सत्र में स्वागत उद्बोधन पश्चिमांचल उपाध्यक्ष ममता मोदानी द्वारा किया गया । स्वागत गीत भारती  डागा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा आशा जी माहेश्वरी,  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्राणी मंजू जी बांगड,, युवा मुख्य अतिथि श्री अंजली बिरला आईएएस व मिसेस इंडिया  यूनिवर्स रूपल मोहता उपस्थित थे। डॉ श्रीमती सूरज माहेश्वरी द्वारा युवा अतिथि का परिचय दिया गया।पश्चिमादर्शन epatrika का विमोचन हुआ।

प्रचार प्रसार संयोजिका जया तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम समापन में सभी प्रशिक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  कवियत्री सम्मेलन में श्रेष्ठ कवियत्री छवि भदादा को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश की पायल चेचाणी व चेतना जागेटिया ने काव्य पाठ कर भूरी भूरी प्रशंसा बटोरी।जिला सचिव  प्रीति लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम में पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री सविता पटवारी ने आभार व्यक्त किया और अंत में अंकिता बंग द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।

प्रदेश अध्यक्ष कुन्तल तोषनीवाल के अनुसार आगामी 6 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like