GMCH STORIES

राष्ट्र संत श्री ललित प्रभ जी एवं चंद्रप्रभ जी की दिव्य वाणी में 

( Read 34497 Times)

19 Feb 20
Share |
Print This Page
राष्ट्र संत श्री ललित प्रभ जी एवं चंद्रप्रभ जी की दिव्य वाणी में 

भीलवाड़ा  |  दिव्य सत्संग एवं चातुर्मास सेवा समिति (Divya Satsang and Chaturmas Seva Samiti) भीलवाड़ा के तत्वावधान में राष्ट्र संत श्री ललित प्रभु जी एवं चंद्रप्रभ जी की दिव्य वाणी में ’’जीने की कला’’ विशिष्ट प्रवचन माला का भव्य चार दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 9.00 से 11.00 तक स्थानीय आजाद चैक रखा गया है जो 20 फरवरी से आरंभ होकर 23 फरवरी तक आयोजित होना है। 

यह जानकारी देते हुए संबोधी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजू पोखरना ने बताया कि 20 तारीख को स्थानीय सिटी कंट्रोल रूम (City control room) से शोभायात्रा के साथ राष्ट्रीय संतो का भव्य स्वागत किया जाएगा तथा शोभायात्रा के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए आजाद चैक पहुंचेंगे। जहां संतो के दिव्य प्रवचन होंगे। 

इस कार्यक्रम में शहर के सामाजिक संगठन विशेषतः संस्कार निर्माण एवं सेवा संस्थान, महावीर इंटरनेशनल मीरा, मुस्कान, डायमण्ड, कनक लायंस क्लब, रूबी, रायल टेक्सटाइल सिटी, जीतो, जैन ग्रुप, जॉइंट आदि कई सामाजिक संस्थाएं शोभा यात्रा का स्वागत कर अपनी सहभागिता प्रदान करेगी। 

कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु शहर के गणमान्य नागरिकों व समाज सेवियों के सानिध्य में कार्यक्रम की  तैयारी की जा रही है जिनमें अर्चना सोनी, सुमन सोनी, सुरेंद्र जी सुराणा, महावीर चैधरी, अशोक कोठारी, सुनील जागेटिया, सागरमल पानगड़िया, नाथूलाल छाजेड़, भूपेंद्र मोगरा, लोकेश पगारिया गजानंद बजाज, मुकेश नाराणीवाल, पंडित मुरलीधर, आदि शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाओं व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बैंड बाजों का विशेष आकर्षण होगा संस्कार रथ आदि झांकियों से सुसज्जित किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like