GMCH STORIES

पांच दिवसीय महेष नवमी महोत्सव 2025 आज से प्रारंभ

( Read 6045 Times)

31 May 25
Share |
Print This Page

बाड़मेर। श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में भगवान श्री महेष को समर्पित श्री महेष नवमी महोत्सव 2025 षनिवार से प्रारंभ होगा, जो 4 जून तक मनाया जाएगा।

श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि भगवान महेष को समर्पित श्री महेष नवमी महोत्सव 2025, 31 मई से 4 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 मई को सुबह 6 बजे आदर्ष स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता, दोपहर तीन बजे आषीर्वाद भवन में चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर 4 बजे वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता, दोपहर 4.30 बजे मेहंदी प्रतियोगिता, 1 जून को बास्केट बाॅल प्रतियोगिता हाईस्कूल मैदान में सुबह 6 बजे से, आषीर्वाद भवन में रक्तदान व आंख, दांत जांच षिविर सुबह 10 बजे से, दोपहर 1 बजे कैरम प्रतियोगिता, दोपहर 4 बजे स्वस्थ षिषु प्रतियोगिता, षाम 8 बजे से फुल टाॅस प्रतियोगिता, 2 जून को राउण्डर प्रतियोगिता हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान में सुबह 6 बजे से, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आषीर्वाद भवन में दोपहर 4 बजे से, मटका फोड़ प्रतियोगिता षाम 4.30 बजे से, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता षाम 5.30 बजे से, सांस्कृतिक संध्या रात्रि 8 बजे से, 3 जून को दौड़ प्रतियोगिता हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान में सुबह 6 बजे से, खो खो प्रतियोगिता सुबह 7.30 बजे से, कब्बडी प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से, माहेष्वरी पंचायत भवन में बैडमिंटन प्रतियोगिता दोपहर 2.30 बजे से, तिरंगा रैली माहेष्वरी पंचायत भवन से षाम 6 बजे से, 4 जून को सुबह 8 बजे से आषीर्वाद भवन से षोभायात्रा निकाली जाएगी, जो आषीर्वाद भवन से होते हुए माहेष्वरी चैक, हनुमान बगीची, गायत्री मंदिर, रेलवे स्टेषन, स्टेषन रोड, पुलिस कोतवाली, माहेष्वरी भवन संख्या 2 तक जाएगी। प्रीतिभोज दोपहर 12 बजे से माहेष्वरी भवन संख्या 1 व 2 में रखा गया है। साथ ही आषीर्वाद भवन में समारोह दोपहर 2.30 बजे से आषीर्वाद भवन में रखा गया है, जिसमें वयोवृद्ध सम्मान समारोह भी रखा गया है, जिसमें समाज के प्रति विचार, पुरस्कार वितरण, सचिव राधेष्याम मूंदड़ा द्वारा वार्शिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने माहेष्वरी बंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में समारोह के प्रत्येक कार्यक्रम में पहुंचकर समाज को गौरवान्वित करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like