GMCH STORIES

सरकारी कटान मार्ग पर दुकानें बनाकर कब्जा किया

( Read 3618 Times)

28 May 19
Share |
Print This Page
सरकारी कटान मार्ग पर दुकानें बनाकर कब्जा किया

सरकारी कटान मार्ग पर दुकानें बनाकर कब्जा किया और सड़क के लिए दलित काश्तकार की जमीन में नया कटान  मार्ग स्वीकृत कराया SC-ST एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिणधरी तहसील के गांव करना में अनुसूचित जाति के राजूराम कास्तकार की जमीन के 30 फुट पास में वक्त सेटेलमेंट 1952 से रास्ता कटान का सरकारी मौजूद है तथा उस सरकारी रास्ते पर गांव के दबंगों ने दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर लिया और सड़क निकालने के लिए दलित वर्ग के खातेदारी खेत खसरा नंबर 333/1  में सरपंच ने सांठगांठ कर नया कटान का मार्ग अनुसूचित जाति के काश्तकार के खेत में से निकाला और उस पर जबरन सड़क बनाई जा रही है लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि जून 2004 में गुडामालानी के तत्कालीन उप खण्ड अधिकारी एम.एल.नेहरा ने तहसीलदार गुडामालानी को निर्देश दिया कि राजू राम मेघवाल के खातेदारी खेत खसरा नंबर 333/1 रकबा 5 बीघा 8 बिस्वा एवं खसरा नंबर 344 रकबा 9 बीघा4 बिस्वा भूमि का सीमा ज्ञान करावे तथा भूमि पर यदि किसी का अतिक्रमण पाया जावे तो धारा183  बी के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था13 साल पहले दिए गए निर्देशों का तहसीलदार ने पालना नहीं की और अभी तहसीलदार ने दलितों के खेत में नया रास्ता तहसीलदार से सांठगांठ कर बनाकर सड़क बनाने का षडयंत्र किया और सरकारी कटान के मार्ग पर आज भी दबंगों का नाजायज कब्जा है उसको तहसीलदार पटवारी व राजस्व निरीक्षक व स्थानीय प्रशासन ने छेड़ा तक नहीं और सरकार के 2004 के आदेश की पालना भी नहीं की तथा अनुसूचित जाति के काश्तकारों की खेत को खराब करने और उसमें सड़क जबरन बनाने के लिए कहीं प्राइवेट लोगों ने उसके खेत में नाजायज प्रवेश कर दलित  काश्तकारों को चोटें पहुंचाई महिलाओं को अपमानित किया दलित खेत मालिक व उसके परिजनों को उसके खेत से पुलिस थाने ले जाकर पाबन्द कर दिया इस प्रकार की कार्रवाई की sc-st एकता मंच ने  निंदा की महावीर पार्क में हुई बैठक में sc-st एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, एडवोकेट सुरेश पूनड, एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल, हरीश सेजू,राजू धन्दे  करना गांव के सैकड़ों की संख्या में मौजूद गांव वासियों ने बाद में बाड़मेर की जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी से अवगत करा कर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था जिला पुलिस अधीक्षक ने कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like