GMCH STORIES

अलवर सामूहिक गैंगरेप मामले म में sc-st एकता मंच ने गृह मंत्री से इस्तीफा माँगा

( Read 4243 Times)

10 May 19
Share |
Print This Page
अलवर सामूहिक गैंगरेप मामले म में sc-st एकता मंच ने गृह मंत्री से इस्तीफा माँगा

अलवर सामूहिक गैंगरेप मामले म में sc-st एकता मंच ने गृह मंत्री से इस्तीफा माँगा एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, संयोजक लक्ष्मण बडेरा, महामंत्री भूरा राम भील, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, युवा नेता मेवा राम भील, रमेश बडेरा, एडवोकेट अमित कुमार धंधे एडवोकेट पदमाराम जयपाल, राजू धंधे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, मंत्री जीवाराम राठौड़ सहित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता आईएएस को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने तथा इस मामले को दबाए रखने में शामिल पुलिस के अधिकारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की मांग की है जिला कलेक्टर बाड़मेर को प्रतिनिधि मंडल ने बताया इस तरह की लोमहर्षक घटना केवल अलवर में ही नहीं पूरे राज्य में हर जिले में घटनाओं पर घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं सरकार इसकी अनदेखी कर रही है सरकार खुद अपराधियों पर लगाम छोड़ चुकी है सरकार को जनता की फिक्र नहीं होने का आरोप लगाते हुए  प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए  जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपके इस ज्ञापन को राज्य सरकार के पास में भेज कर उचित कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा, पत्रकारों से रूबरू होते हुए संयोजक  लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि अलवर के इस लोमहर्षक कांड की वजह से राजस्थान को शर्मसार कर दिया है और उससे ज्यादा पुलिस की ढुलमुल नीति ने सरकार के इकबाल को खत्म कर दिया इसी तरह की घटनाएं पूरे राजस्थान में लगातार हो रही है यह पुलिस और सरकारी तंत्र की विफलता है बाड़मेर जिले में भी गांव में भी कांड हुआ लेकिन दबंगों ने महिला के ससुराल पक्ष के लोगों को ऐसा दबाया कि वह बयान देने को भी तैयार नहीं और उसके चारों तरफ भय और डर का माहौल बना रखा है इसी तरह गुडामालानी के अंदर भी इस तरह की घटनाओं से पूरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है जनता बहुत चिंतित हैं लेकिन सरकार के अधिकारी इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के कारण इनकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है और सरकार को आगाह किया कि इस मामले में अधिकारियों और इस मामले को दबाने में जो पुलिस के अधिकारी लगे हुए हैं उनके खिलाफ में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ,sc st एकता मंच पूरे जिले में और पूरे राज्य में जबरदस्त आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों,जिला प्रशासन गृह मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री को प्रकाशित कर देना चाहिए

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like