GMCH STORIES

विजय दिवस के रूप में मनाएंगे दलित समाज के लोग भारत बंद कार्यक्रम

( Read 3003 Times)

02 Apr 19
Share |
Print This Page
विजय दिवस के रूप में मनाएंगे दलित समाज के लोग भारत बंद कार्यक्रम

विजय दिवस के रूप में मनाएंगे दलित समाज के लोग भारत बंद कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 2 अप्रैल 2018 भारत बंद के 1 वर्ष पूरे होने पर सभी दलित संगठनों ने इस दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है विजय दिवस को लेकर दलित संगठनों के नेता पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, डॉ राहुल बामणीया ,जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया, जीनगर  समाज के मोहन सोलंकी ललित जीनगर वाल्मीकि समाज के गोपाल दास डुगलच ,भगवान दास, ललित परमार के साथ रामदास सांघेला  मेघवाल समाज के भंवरा राम मंसुरिया  केवलाराम बोसिया  ताराराम मेघवाल आटी  के सरपंच रणजीत मेघवाल ,दरूड़ा  के सुरता राम एडवोकेट, नरेश कुमार एडवोकेट गणेश कुमार मेघवाल, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पदमाराम मेघवाल, एडवोकेट छगनलाल मंसुरिया ,पार्षद सोहनलाल मंसुरिया किशनलाल बडेरा महेंद्र दारू दैनिक नवज्योति के चीफ ब्यूरो सुरेश  जाटोल  भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल  कुड़िया पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल  और युवा नेता श्रवण बडेरा,नेमीचंद बडेरा,महाबार रेवंत बोस पुनडो  की बस्ती से बाबूलाल मेघवाल उन्डखा से पूरा राम सेजू ,सवाई राम बृजवाल ,करना राम ठेकेदार, हरखा राम सेजू,नरेश पुनड,नारायण बृजवाल, एडवोकेट प्रेम प्रकाश चौहान , किशोर खोरवाल राहुल मौर्य,भागीरथ बाकोलिया ,नेमीचन्द्र बडेरा,राकेश कुलदीप,लक्ष्मण कुर्डिया पन्नालाल फुलवारिया,ठेकेदार नानक फुलवारिया, रमेश बडेरा , थाना राम ,बिट्टू आजाद ,मुरटाला गाला से कृपा राम मेघवाल तथा गर्ग  समाज के दशरथ कुमार गर्ग मोहनलाल गर्ग तथा भील समाज के अध्यक्ष पूरा राम भील राजू दास जी महाराज हितेश कुमार भील जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति के सदस्य सरपंच सभी समाजों के अग्रणी पदाधिकारी सवेरे 8:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा पिछले 2 अप्रैल को शहीद हुए दलित युवाओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी विजय दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है के संपूर्ण भारत में दलितों ने एक ही आवाज में पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध आवाज उठाई और सरकार को कानून बदलने पर मजबूर कर दिया इस आंदोलन के बाद सरकार ने एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया संसद में पास कराया यह दलित संगठनों के 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान दिखाई गई ताकत व  एकता से  सही संभव हुआ है पिछले 2 अप्रैल को बेकसूर लोगों को जेल में डाला यातनाएं दी और सरकार ने मुकदमे वापस लेने का एलान किया था लेकिन सरकार ने मुकदमे वापस नहीं लेकर दलितों के साथ वादाखिलाफी की है इसको लेकर दलित संगठनों में भारी रोष है भारत बंद कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण समाज के सभी युवाओं नौजवानों सीनियर नेताओं बुजुर्गों से अपील की है कि विजय दिवस को मनाने के लिए सुबह 8:00 बजे अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर विजय दिवस का आगाज करें


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like