भीलवाड़ा में आज इतिहास रचने जा रही जादूगर आंचल, 121 ताले बांधकर आग से निकलेगी जिंदा बाहर
26 Oct, 2025
SC ST एकता मंच के उम्मीदवार राहुल बामणिया व लक्ष्मण बडेरा बाड़मेर विधानसभा से आज पर्चा भरेंगे एससी एसटी एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बयान जारी कर बताया कि बाड़मेर विधानसभा से sc-st एकता मंच के उम्मीदवार डॉक्टर राहुल बामणिया व लक्ष्मण बडेरा सुबह 11:00 बजे पर्चा दाखिल करेंगे बाड़मेर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बंधुओं से अपील की है कि सभी सवेरे 11:00 बजे कचहरी के आगे महावीर पार्क के पीछे सभा स्थल मैं मीटिंग रखी गई है सभी कार्यकर्ता बंधुओं से महावीर पार्क के पीछे सभा स्थल पर पहुचने की अपील की है इससे पूर्व डॉ.राहुल बामणिया सैकड़ो समर्थकों के साथ चंचल प्राग मठ के मठाधीश महंत शम्भुनाथ शैलानी के मठ पहुचकर आर्शीवाद लिया तथा सभी कार्यकर्ता अलग अलग पंचायतो में पहुँचकर रैली में पहुँचने का लोगों को निमंत्रण दिया शहर में हर मोहल्ले तक कार्यकर्ता पहुंचकर रैली में आने का निमंत्रण दिया