GMCH STORIES

बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक

( Read 8419 Times)

10 Nov 18
Share |
Print This Page
बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक डॉ राहुल बामणिया एकता मंच के उम्मीदवार होंगे SC ST एकता मंच बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डॉ राहुल बामणिया को बाड़मेर विधानसभा से एकता मंच के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बाड़मेर विधानसभा के सदस्यों ने शोध संस्थान में एकत्रित होकर यह निर्णय एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आज की बैठक में लिया गया साथ में यह भी निर्णय लिया कि डॉक्टर राहुल बामणिया के चुनाव में प्रत्येक अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग का व्यक्ति व मतदाता एक वोट 10 ₹ का नोट का सहयोग डॉ राहुल बामणिया को करेगे बडेरा ने बताया कि इस अवसर पर एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने डॉक्टर राहुल बामणिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज पूरा मजदूर और किसान आपके साथ हैं और आप इस के बल पर विजय होंगे एकता मंच के महामंत्री भूरा राम भील ने कहा कि राहुल बामणिया हमारे अच्छे उम्मीदवार हैं और दलित समाज की सेवा करेंगे उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल ने डॉ राहुल बामणिया की प्रशंसा करते हुए कहा सेवाभावी व निर्भीक व ईमानदार उम्मीदवार है जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा कि हमारे समाज का पूरा साथ डॉक्टर राहुल बामणिया के साथ रहेगा मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मन्सुरिया ने डॉ राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर खुशी जाहिर की गुलाबाराम बोसिया महाबार टाऊराम ने राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर पूरा सहयोग देने की बात कही मूलाराम पूनड ने राहुल बामनिया के उम्मीदवार बनने पर खुशी जाहिर की वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल दास ने वाल्मीकि समाज की तरफ से पूरा सहयोग देने के तथा खटीक समाज के पदाधिकारियों ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया भील समाज के श्री राजू दास ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया सवाईराम मेघवाल उपाध्यक्ष मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान ने डॉक्टर राहुल बामणिया को समर्थन देने की घोषणा की कैप्टन नखता राम जसाई ने समर्थन देने की घोषणा की आटी के सरपंच रणजीत जयपाल ने पूरा समर्थन देने की घोषणा की दरुडा के हजारीमल नरेश ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की ढूंढा के रूपा राम नामा व पूर्व सरपंच बांका राम टीकमा राम जी मंसूरिया ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की बाबूलाल जी पूनड से रूपा राम जी मेघवाल और भादरेस से वीरा राम जी और भंवरा राम ने भी पूरा भरोसा भरोसा दिलाया खुडासा से मानाराम मेघवाल ने भी भरोसा दिलाया डॉ राहुल बामनिया कि घोषणा पर युवाओं ने ख़ुशी से डॉ बामणिया को कंधो पर उठा कर ख़ुशी जाहिर करते हुए जय भीम जय भारत अबकी बार भीम सरकार के नारे लगाये
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like