GMCH STORIES

जनता अब की बार - भीम सरकार बनाने का संकल्प ले

( Read 4846 Times)

27 Oct 18
Share |
Print This Page
जनता अब की बार - भीम सरकार बनाने का संकल्प ले जनता अब की बार - भीम सरकार बनाने का संकल्प ले बाड़मेर तहसील के बलाऊ गांव में आयोजित sc –st एकता मंच बाड़मेर की बैठक में मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को अपना अमूल्य वोट अपने ही वर्ग के उम्मीदवार को देने का आह्वान किया उदाराम मेघवाल ने कहा की समाज के चापलूस लोगों ने समाज को गुमराह किया है इस वजह से समाज का अहित हो रहा है देश में संविधान जलाने वालों एससी एसटी एक्ट का विरोध करने वालों आरक्षण का विरोध करने वालो व भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वालों से देशवासियों को सावधान होना पड़ेगा sc-st एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बड़ेरा ने कहा की दलित विरोधी मानसिकता के लोग सत्ता पर काबिज लोग एससी एसटी वर्ग की नौकरियां छीनना चाहते हैं उनके खेतों पर कब्जा करना चाहते हैं लोगों की आजादी छीनना चाहते हैं लोगों को घरों से बेघर करना चाहते हैं लोगों पर आए दिन अत्याचार कर रहे हैं ऐसी सूरत के अंदर दलित वर्ग को सचेत व जागृत होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने ही वर्ग के उम्मीदवार को वोट देकर अबकी बार भीम सरकार का नारा सार्थक कर अपने हितों की रक्षा करनी होगी अगर हम इस समय समाज की मुख्यधारा से वंचित सरकारी सुविधाओं से वंचित भौतिक सुविधाओं से वंचित शिक्षा से वंचित सामाजिक न्याय से वंचित वर्ग की रक्षा के लिए अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे तो दलित वर्ग सामाजिक न्याय को प्राप्त करेगा

एकता मंच के महामंत्री भूराराम भील ने कहा की 70 वर्षों से दलित समाज के लोग कांग्रेस वोट देते आए हैं लेकिन 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान निर्दोष दलितों को प्रशासन व सरकार ने दमन चक्र चलाकर झूठे हुए फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा था इस मामले में बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन ने दलित वर्ग की कोई मदद नहीं की उन्होंने उल्टा प्रशासन व सरकार को सहयोग करके दलितों को जेलों में ठूसने का काम किया भूराराम भील ने नशा वृति से दूर रहकर स्वाभिमान से जीना सिखाने की आहवान किया उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने कहा की बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी यदि दलित समाज के व्यक्ति को टिकट देती है तो दलित समाज 70 वर्षों से जो कांग्रेस का अंध भक्त बन कर रहा है उसका एहसान उतारने का समय आ गया है इस मौके पर रानी गांव के भंवरा राम मंसुरिया ने कहा अबकी बार भीम सरकार हम किसी के लोभ और लालच में नहीं आकर के अपने स्वाभिमान के साथ में अपने वोट का उपयोग करने का मन बना लिया है लोक जन शक्ति पार्टी के हरखाराम सेजू ,सवाई राम बृजवाल, वार्ड पंच रुगाराम , टीलाराम भील ने विचार व्यक्त किया बलाऊ गाँव की बैठक में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया इससे पूर्व एकता मंच के नेतओं का बलाऊ गाँव वासियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like