GMCH STORIES

बाबा के दर पर भजन संध्या में झूमे हजारों श्रद्धालु

( Read 5577 Times)

13 Sep 18
Share |
Print This Page
बाबा के दर पर भजन संध्या में झूमे हजारों श्रद्धालु बाडमेर। ’क्या हिन्दु क्या मुसलमान। हर धर्म जांत-पांत के हजारों लोग रात भर मधुर भजनों पर झूमे। कौमी एकता की झलक से ओतप्रोत लोक देवता बाबा रामदेव के रंग में रंगे श्रद्धालुओं के मुख से जब जय रामसा पीर निकलते ही हजारों श्रद्धालु एक साथ जयकारे लगाते। बाबा का घोडलियां मंच पर ठूमक-ठूमक कर चलता, श्रद्धालु वैसे वैसे मदमस्त हो जाते। हजारों श्रद्धालु रात भर बाबा के दरबार में जमें रहे।‘
यह दृश्य मंगलवार रात्रि को हिंन्दुस्तान में जन-जन के आस्था के प्रतीक व कौमी एकता के जनक लोक देवता बाबा रामदेव की जन्म स्थली रामदेरिया (काशमेर) में हुई विशाल भजन संध्या व धर्म सभा में देखने को मिला। मंगलवार सुबह मेला महोत्सव का उद्घाटन सप्तरंगी ध्वजा नेजा चढाकर बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने किया। मंदिर ट्रस्टी खींयाराम सारण, भूरचंद जैन, ओमप्रकाश चंडक, रावताराम राव, पूराराम, मोटाराम, नंदलाल वडेरा एवं ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा नेजा चढाया। ज्योंहि नेजा चढाया गया मंदिर परिसर में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के जयकारे के नारे लगाए। इसके बाद भंडारे का आयोजन भंवरलाल अनिल कुमार, रमेश कुमार बाटाडू वालों की ओर से किया गया, जो रात्रि भर तक चल ता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया। शाम के समय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने धर्म संसद को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा रामदेव कलयुग में समरसता के पूजारी थे, उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी कुरीतियां मिटाने का प्रयास किया। हमें बाबा रामदेव जी के द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। सांसद ने इस मौके पर अवतार धाम के विकास ट्रस्ट को दस लाख रूपए की लागत से यात्रियों की सुविधा के लिए भवन निर्माण कराने की घोषणा की तथा उण्डू मौखाब रोड से मंदिर तक दो किलोमीटर गौरव पथ स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से यहां एक केयर्न इंडिया के सहयोग से आरओ प्लांट लगाया गया ह, इससे लोगों को मीठे पानी की सुविधा मिलेगी। भजन संध्य को संबोधित करते हुए सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि भारत के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पधारे है, इससे पता चलता है कि इस स्थान की कितनी महिमा है। भजन संध्या में अजमेर के विश्व ख्याति प्राप्त गायक कलाकार गजेन्द्र अजमेरा एण्ड पार्टी एवं बाल कलाकार अनिल नागौरी ने बाबा रामदेव के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें बाबा रो घोडलियो, खम्मा-खम्मा घणी अजमल के अवतार का, गौ भक्त तेजाजी के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर परेऊ मठ के श्रीश्री १००८ ओंकार भारती ने उपस्थित विशाल जन समुदाय से कहा कि जो यह मंदिर लगभग २० करोड से पूर्ण होने जा रहा है यह समाज के छत्तीस कौमों के तथा हिन्दुओं व मुस्लिमों की एकता का प्रतीक है। मंदिर की प्रतिष्ठा होने के बाद यह मंदिर विश्व विख्यात होगा। बाबा के जन्म को लेकर अवतार धाम का यह पहला मंदिर होगा। उन्होंने इस मौके पर मंदिर प्रतिष्ठा की कार्यवाही शुरू करने के लिए स्वयं प्रथम जाजम की बोलियां प्रारंभ की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ चढकर भाग लिया। जाजम का कार्यक्रम आगामी एक-दो महिने में प्रारंभ होगा। जाजम के कार्यक्रम के साथ ही मंदिर प्रतिष्ठा का भी कार्य प्रारंभ होगा। इस मौके पर संत श्री युवाचार्य अभयदास जी ने जिन्होंने सात दिन से बाबा रामदेव लीलामृत व नानी बाई का मायरा कथा का वाचन किया। इस मौके पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए युवाचार्य अभयदास महाराज ने कहा कि इस स्थान पर पहली बार आया और यहां की तपोभूमि देखकर ऐसा आभास हुआ कि मंदिर निर्माण में मैं भी सहभागी बनू। मेरे द्वारा भारत में यह दूसरी बार कथा की गई। बाबा रामदेवजी ने अपने कार्य के माध्यम से ३६ कौमों को एक जाजम पर बिठाने का कार्य किया और आज इस कलयुग में इस कार्य को आगे बढाने की आवश्यकता है। मैं इस ट्रस्ट मंडल के सहयोग से हिन्दुस्तान के बडे-बडे शहरों में जाकर बाबा रामदेव की लीलामृत कथाएं करेंगे और इस स्थान के बारे में लोगों को जागृत करेंगे। सर्वप्रथम हम सुरत, हैदराबाद और चैन्नई जहां बाबा रामदेव जी के हजारों श्रद्धालु रहते है वहां कथा का वाचन करेंगे और इस मंदिर को और भव्य बनाने में भक्तों का सहयोग लिया जाएगा। मेले में भजन सरिता सुबह पांच तक बही, जिसमें हजारों श्रद्धालु रात भर उपस्थित रहे। इस भजन संधय का आयोजन स्थानीय श्रद्धालु रावताराम, कोशलाराम, धन्नाराम, टीकमाराम, जूंजाराम आदि के सहयोग से किया गया। अंत में ट्रस्ट मंडल के सचिव खींयाराम चौधरी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग का आभार जताया कि मेले में इन विभागों के कार्मिकों द्वारा सुचारू व्यवस्था रखी गई। मंडल के उप सचिव ओमप्रकाश चंडक ने बताया कि स्थानीय सांसद द्वारा मंदिर सहयोग की घोषणा के लिए सांसद का बहुमान किया तथा धर्मसभा में उपस्थित संत ओंकार भारतीजी, अभयदास जी का श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया। अजमेर से आए भजन कलाकार गजेन्द्र अजमेरा एवं उनकी टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया। अंत में सुबह के समय मंगला आरती के साथ भजन संध्या की पूर्णाहुति की गई तथा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भूरचंद जैन ने उपस्थित हजारों भक्तों के सामने मंदिर विकास के दस साल की यात्रा पर विवरण डाला तथा दस साल का लेखा जोखा आम सभा के सामने रखा। आगामी योजना के बारे में भक्तों को बताया गया।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like