GMCH STORIES

सकसंस्कार से समाज का विकासः जाटोल

( Read 20616 Times)

11 Aug 18
Share |
Print This Page
सकसंस्कार से समाज का विकासः जाटोल बाडमेर। भारत विकास परिषद बाडमेर शाखा द्वारा बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगने की ढाणी में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जीवन में शिक्षा से अधिक संस्कार का महत्व विषय पर बोलते हुए संरक्षक ताराचंद जाटोल ने कहा कि जिसमें संस्कार है वह न केवल स्वयं का अपितु समाज का विकास करने में सक्षम रहता है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने आजीवन संस्कार अपनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिसमें संस्कार होते है उनका व्यक्तित्व ही अलग होता है। संस्कार होने से जहां व्यक्ति स्वयं का तो विकास करता ही है अपितु माता-पिता व गुरूजनों को भी सम्मान दिलाता है। प्रकल्प प्रमुख बाबूलाल गौड ने गुरू माता, गुरू पिता एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये वंदनीय है, ये तीनों ही नारियल के समान है जो भीतर से नरम एवं बाहर से सख्त होते है, इनकी वाणी में सदैव जीवन में विकास का मीठापन छुपा रहता है। मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक विशनाराम बाकोलिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सम्मानित बालकों द्वारा अपने गुरूजन का तिलक लगाकर वंदन किया और परिषद से स्मृति चिन्ह पाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा ११ वीं की कुमारी सोनू एवं दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि परिषद द्वारा आयोजित यह संस्कार प्रकल्प का कार्यक्रम हम युवाओं को भटकने से रोकने में सहायक होगा और संस्कृति संस्कार के बीजारोपण में कारगर होगा। विद्यालय के छात्र संसद की ओर से ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। सभी विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में माता पिता गुरूजन के वंदन गान का गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनमोहक बना लिया। संस्था प्रधान जोगाराम चौधरी ने देश हमें सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखे गान के साथ विद्यालय में कार्यक्रम के आयोजन पर धन्यवाद दिया। सम्पतराज लूणिया ने यातायात नियमों की जानकारी दी। नेत्र ज्योति चिकित्सालय के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण की टीम ने बालकों का नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम के संचालन करते हुए शाखा सचिव किशोर कुमार शर्मा ने परिषद की रीति नीति से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य, पर्यावरण की जानकारी उपलब्ध करवाई।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like