GMCH STORIES

राजतालाब की जलकुम्भी को हटाने का कार्य हुआ प्रारम्भ

( Read 3081 Times)

10 Jun 25
Share |
Print This Page

राजतालाब की जलकुम्भी को हटाने का कार्य हुआ प्रारम्भ

बाॅसवाडा । ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन अभियान के तहत नगर परिषद् बाॅसवाडा द्वारा शहर में स्थित राजतालाब की जलकुम्भी को हटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है वहीं दूसरी और परिषद् द्वारा राधावल्लभ बावडी, नरसिंह मंदिर के पास एवं स्वामी विवेकान्दजी की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई का कार्य किया गया है। साथ ही वर्धमान पार्क, श्री हरिदेव जोशी समाधी स्थल, इन्दिरा काॅलोनी पार्क पर पौधारोपण हेतु गड्डे खुदवाने का कार्य भी किया गया। नगर परिषद् बाॅसवाडा आयुक्त, श्री दुर्गेश रावल ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि परिषद् द्वारा 20 जून 2025 तक विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जाएगी। वहीं 10 जून 2025 मंगलवार को ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन अभियान के तहत शहर की रतनवाव बावडी, भैरवजी मंदिर के पास एवं डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई का कार्य एवं नगर स्कूल मैदान,कुशलबाग मैदान में पौधारोपण हेतु गड्डे खुदवाने का कार्य किया जाएगा। जहा आमजन भी इस महाअभियान मे श्रमदान कर जल संरक्षण की इस मुहिम को ताकत दे सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like