GMCH STORIES

2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो के संग अभियान आरंभ

( Read 11488 Times)

15 Sep 21
Share |
Print This Page
2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो के संग अभियान आरंभ

बाँसवाड़ा। नगर परिषद् क्षेत्र में 2 अक्टूबर 2021 से प्रशासन शहरो के संग अभियान आरंभ किया जाना है। अभियान की पूर्व तैयारी हेतु दिनांक 15/09/2021 से 25/09/2021 तक वार्ड अनुसार शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाये जा रहे है। इस संदर्भ में आज दिनांक 14/9/2021 को सभापति महोदय की उपस्थिति में एक बैठक अम्बेडकर भवन में दोपहर
3 बजे आहुत की गयी। बैठक सभापति महोदय एवं आयुक्त द्वारा निम्नानुसार बिन्दूओ पर विचार-विमर्श कर निर्देश जारी किये गये।  
1. राज्य सरकार के द्वारा अभियान के संदर्भ में प्रतिदिन दिशा-निर्देश प्राप्त हो रही है। इसकी अक्षरत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
2. अभियान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को 1500 पट्टे वितरीत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी पालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित शाखा प्रभारी से जानकारी प्राप्त की गयी। सम्पूर्ण अभियान में अधिक से अधिक पट्टे जारी करने हेतु ब्लयू प्रिन्ट तैयार करने हेतु अभियान के नोडल प्रभारी, श्री कांतिलाल परमार, सेवानिवृत तहसीलदार एवं सहायक नगर नियोजक श्री मुकुन्द कृष्ण रावल को निर्देश प्रदान किये गये।  
3. अभियान के दौरान शहर की संघन आबादी क्षेत्र जिसमें मुख्य रूप से स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत मकान मय दूकान के मिश्रित पट्टे एवं पुश्तेनी बटवारे के पट्टे भी जारी किये जावेगे।
4. नियम 69ए के अन्तर्गत पुरानी आबादी क्षेत्र में जिन परिवारो में मकान के स्वामित्व के पट्टे उपलब्ध नहीं है ऐसे परिवार भी इस नियम के तहत् उपलब्ध मूल दस्तावेजो को जमा करवाकर नया आवासीय/वाणिज्यक पट्टा प्राप्त कर सकेंगे।
5. अभियान के अन्तर्गत स्ट्रीफ ऑफ लेण्ड, बढ़े हुए भूखण्ड, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण नियमन के तहत् पट्टे जारी किये जावेगे।
6. शहर की सघन आबादी क्षेत्र में पूर्व में गृह निर्माण समितियों द्वारा भूखण्ड आवंटन के समय पट्टे जारी किये गये है। जिन पर बैंको से ऋण प्राप्त करने, हस्तानान्तरण एवं अन्य उपयोग में बाधाए आ रही है ऐसे परिवार भी मूल दस्तावेज जमा करवाते हुए अभियान के दौरान नये पट्टे प्राप्त कर सकेगे।
7. 17.6.1999 के पश्चात शहर में विभिन्न स्थानो पर विकसीत आवासीय कॉलानियों का नियमानुसार नियमन किया जाकर पट्टे जारी किये जावेगे।
8. राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत नगर मित्र से विभिन्न कॉलोनियों की सर्वे करवाते हुए राजस्व रिकार्ड को सुपुर इम्पोज करने के निर्देश दिये गये। ताकि अधिकांश परिवारो को शीघ्र पट्टे जारी कर लाभान्वित किया जा सकेगा।
9. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर स्थल पर स्टॉम्प वेण्डर, नोटरी पब्लिक की सुविधाए उपलब्ध रहेगी।
10. राज्य सरकार के निर्देशानुसार लीज डीड का पंजीकरण पट्टे जारी करने के साथ ही किया जावेगा।
11. शिविर की विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाने एवं व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स बैनर लगाने, पेम्पलेट वितरीत करवाने एवं अनाउसमेंट करवाये जाने के निर्देश दिये गये।
12. नागरिको की सुविधा हेतु परिषद् द्वारा सेवानिवृत्त तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी की सेवाए ली जावेगी।
13. कल दिनांक 15/9/2021 को वार्ड सं. 1 से 9 के केम्प केशव सामुदायिक भवन, हाउसिंग बोर्ड पर प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जावे। केम्प स्थल पर नागरिको से आवेदन पत्र प्राप्त कर दस्तावेजो को ऑनलाईन करने की कार्यवाही की जावेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like