GMCH STORIES

स्वच्छता व सफाई के लिए लगाई झाडू

( Read 12046 Times)

05 Oct 19
Share |
Print This Page
स्वच्छता व सफाई के लिए लगाई झाडू

बांसवाडा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दाण्डी यात्रा स्थल (अस्पताल चौराहा) से अम्बेडकर चौराहा तक जिला प्रशासन,नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारीगण, जिला स्तरीय अधिकारीयों व शहरवासियों के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की सार्थकता को साकार स्वरुप दिया।
दाण्डी यात्रा से जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, नगरपरिषद की सभापति मन्जूबाला पुरोहित, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक विकेश मेहता, सीसी बैक के महाप्रबंधक अनिमेंश पुरोहित, माही परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता प्रहलादराय कुलवंत, सांख्यकी विभाग के सहायक निदेशक कोमल प्रकाश नागर, जिला पयर्टन अधिकारी अनिल तलवाडिया, जिला शिक्षाधिकारी अंजलि फलात, समग्र शिक्षा अधिकारी भूपेश पण्डया, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी शफब अजुंम, समाज कल्याण विभाग अधिकारी मार्गेट पटेल, पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक एनपी सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नन्दलाल चरपोटा,महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी श्रीमती उर्वशी व्यास, सहित अधिकारीयों, नगरपरिषद के कर्मचारीगण, सफाई कर्मियों ने हाथों में झाडू लिये दाण्डी यात्रा  स्थल के आसपास सफाई करने में जुट गए और ये कारवां दाण्डी यात्रा से सफाई करता हुआ आगे बढा और हाथ में बडे - बडे झाडू लेकर सडक पर हो रहे कचरों को साफ किया तथा कचरें के ढेर को हाथों से उठाकर कचरा रथ में डाला और शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए पूर्ण तन्मयता से स्वच्छता अभियान में जुटे और अम्बेडकर चौराहें पर जाकर विश्राम दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like