GMCH STORIES

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती हुए विविध कार्यक्रम

( Read 6302 Times)

03 Oct 19
Share |
Print This Page
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती हुए विविध कार्यक्रम

बांसवाडा ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टुबंर को आयोजित कार्यक्रमों के तहत बासंवाड़ा में ंिजला प्रशासन एवं समाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर दाण्डी यात्रा स्थल से संदेश यात्रा को जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा, प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज किया रैली में जिला मुख्यालय के राजकीय एवं निजी क्षेत्र के स्कुलों के बच्चें, आशा सहयोगीनि, नर्सिग छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से संदेश रैली निकाली गई। रैली गांधी मूर्ति पर पहुंच कर अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माल से माल्यापर्ण किया गया।
रैली में दिखा बच्चों का उत्साह  
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिला कलक्टर परिसर में राजकीय एवं निजी क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली में  स्वंयसेवी संस्थाओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, नर्सिग छात्राएं सहित विभागीय अधिकारी, कार्मिकों ने भाग लिया। रैली मंे महात्मा गांधी के स्वरूप में नन्हंे बच्चें संदेश रैली का आर्कषण रहें। रैली में बच्चों में अपने हाथों में स्लोगन की तख्तीयों लिये एक स्वर में नारों को बोलते हुए गांधी को याद किया ।
 रैली में जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा, सीईओ राणावत, सहित पाषर्दगण, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग,  अन्य विभाग के अधिकारी कार्मिकगण एवं समाजसेवी सहित शहर के गणमान्यगण उपस्थित थे।
संदेश रैली शहर जिला कलक्टर परिसर से प्रारंभ होकर जवाहर पुल, कुशलबाग मैदान, नगरपरिषद से होते हुए गांधी मूर्ति पर समाप्त हुई इस मौके पर जिला कलक्टर नेहरा, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक रमेश पण्डया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत,नगरपरिषद की सभापति श्रीमती मन्जूबाला पुरोहित, आयुक्त प्रभुलाल भापोर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मधुसुदन व्यास, अधिेकारीगण, पार्षदगण एवं शहर के गणमान्य नागरिको ने गांधीजी की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर पुष्पाजंली की।
संदेश रैली के पश्चात् हरिदेव जोशी रंगमंच पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया प्रार्थना के प्रारंभ में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा चन्द्रपॉल गेट विद्यालय के संगीत की वरिष्ठ अध्यपिका श्रीमती प्रीति कुलश्रेष्ठ एवं स्काउट एवं गाईड के स्काउट के गाईडरो के साथ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन तृफान ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर  अन्तर सिंह नेहरा, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक एवं पूर्व विघायक रमेश पण्डया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत,नगरपरिषद की सभापति श्रीमती मन्जूबाला पुरोहित, आयुक्त प्रभुलाल भापोर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मधुसुदन व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के सहायक निदेशक अशवीन शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी मावजी खांट, श्रीमती अंजली प्लात शैलेन्द्र भट्ट,जयदिप पुरोहित,भूपेश पण्डया,अनिल तलवाडिया, खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा, महिला एवं बाल विेकास की कार्यवाहक उपनिदेशक श्रीमती रुपमति चरपोटा सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण व बडी संख्या में विद्यालयें शिक्षक व शिक्षिकाएं व छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। सर्वधर्म सभा के दौरान चन्द्रपॉल गेट विद्यालय की दो बालिकाएं द्वारा ‘‘प्लास्टिकरुना-बाबा-ना’’ को लेकर प्लास्टीक का प्रयोग न करने का संदेश दिया।
इसके साथ ही नगरपरिषद के दीनदयाल सभागार में 2 से 9 अक्टूबर तक नोडल विभाग सूक्ष्म एवं मध्यत उद्यम विभाग (एम.एस.एम.ई.) और खादी विभाग द्वारा चरखा चलाने का जीवंत प्रदर्शन एवं सप्ताहपर्यन्त खादी प्रदर्शनियांे का आयोजन भी किया गया है यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 9 अक्टुबर तक खुली रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like