GMCH STORIES

बांसवाड़ा जिले में 82.46 प्रतिशत मतदान के साथ मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

( Read 8082 Times)

10 Dec 18
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा जिले में 82.46 प्रतिशत मतदान के साथ मतदाताओं ने दिखाया उत्साह बांसवाड़ा| विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में बांसवाड़ा जिले के मतदाताओं ने व्यापक उत्साह दिखाया और पिछले चुनावों के मुकाबले 1 लाख 65 हजार 896 मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया। वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के 8 लाख 50 हजार 887 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था जबकि इस बार 10 लाख 16 हजार 783 मतदाताओं ने मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि पांचों विधानसभा सीटों पर 82.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार उपयोग किया। जिसमें जिले के कुल 6 लाख 20 हजार 471 पुरुष मतदाताओं में से 5 लाख 5 हजार 472 (81.47 प्रतिशत) तथा कुल 6 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाताओं में से 5 लाख 11 हजार 307 (83.46 प्रतिशत) ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उन्होंने बताया कि घाटोल विधानसभा में 1 लाख 27 हजार 680 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 569 (84.25 प्रतिशत) तथा 1 लाख 27 हजार 794 महिला मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 311 (85.54 प्रतिशत) ने अपने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 84.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
गढ़ी विधानसभा में 1 लाख 32 हजार 152 पुरुष मतदाताओं में से 97 हजार 863 (74.05 प्रतिशत) तथा 1 लाख 29 हजार 893 महिला मतदाताओं में से 1 लाख 5 हजार 787 (81.44 प्रतिशत) ने अपने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 77.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
बांसवाड़ा विधानसभा में 1 लाख 25 हजार 227 पुरुष मतदाताओं में से 1लाख 1 हजार 369 (80.95 प्रतिशत) तथा 1 लाख 24 हजार 419 महिला मतदाताओं में से 1 लाख 1 हजार 288 (81.41 प्रतिशत) ने अपने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
बागीदौरा विधानसभा में 1 लाख 19 हजार 934 पुरुष मतदाताओं में से 99 हजार 061 (82.60 प्रतिशत) तथा 1 लाख 17 हजार 196 महिला मतदाताओं में से 97 हजार 516 (83.21 प्रतिशत) ने अपने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 82.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कुशलगढ़ विधानसभा में 1 लाख 15 हजार 478 पुरुष मतदाताओं में से 99 हजार 610 (86.26 प्रतिशत) तथा 1 लाख 13 हजार 329 महिला मतदाताओं में से 97 हजार 405 (85.95 प्रतिशत) ने अपने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 86.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिले में सर्वाधिक मतदान गणाउ में:
जिले में सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन गणाऊ के दायां भाग में स्थित बूथ पर 96.92 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसी प्रकार घाटोल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडी सिमरोल भवन के बाएं भाग में स्थित मतदान केन्द्र पर 95.68 प्रतिशत, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पदमनाथ का गढ़ा स्थित बूथ पर 94.78 प्रतिशत, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गमीरपुरा कालिया मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक 96.21 प्रतिशत तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रावताफला (घाटा) के मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक 96.74 प्रतिशत मतदान हुआ।
लांबी डूंगरी मतदान में रहा फिसड्डी:
गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन लाम्बी डूंगरी दायां भाग में न्यूनतम 29.38 प्रतिशत मतदान के साथ जिले में न्यूनतम मतदान वाला केन्द्र रहा। घाटोल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगड़ा के दक्षिणी भाग के मतदान केन्द्र पर न्यूनतम 58.39 प्रतिशत, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजस संघ, दाहोद रोड़ बांसवाड़ा बायां भाग में 45.92 प्रतिशत, बागीदौरा विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूंटा पारगी स्थित मतदान केन्द्र पर न्यूनतम 65.88 प्रतिशत तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नयाभवन कुशलगढ़ में न्यूनतम 65.95 प्रतिशत मतदान रेकार्ड किया गया।
चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में बढ़ोतरी
मतदाता जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप गत विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार के मतदान में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें से घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा एवं कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में गत चुनाव की अपेक्षा इस बार अधिक मतदान हुआ। विधानसभा आम चुनाव 2013 में घाटोल विधानसभा में 84.39 की तुलना में इस बार 84.89 प्रतिशत, गढ़ी विधानसभा में 76.79 की तुलना में 77.72, बागीदौरा विधानसभा में 81.41 की तुलना में 82.90 तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 83.17 की तुलना में 86.11 प्रतिशत मतदान रहा।
विधानसभाओं मंे अव्वल रहा कुशलगढ़
जिले में मतदान बढ़ोतरी की दृष्टि से 2013 की अपेक्षा इस बार के चुनाव में 4 विधानसभा क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी में कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा। कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.94 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ। इसी तरह बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 1.49, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 0.93, घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 0.50 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई। जबकि बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार के मतदान में 1.90 प्रतिशत की कमी आई है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like