GMCH STORIES

पोषण माह की गतिविधियां जारी

( Read 5884 Times)

19 Sep 18
Share |
Print This Page
पोषण माह की गतिविधियां जारी बांसवाड़ा| जिले में चल रहे पोषण माह के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित उजाला क्लिनिक के काउंसलर गांव-गांव जाकर पोषण संबंधित सलाह दे रहे है।
मंगलवार को बदरेल, सज्जनगढ़, घाटोल, बागीदौरा, परतापुर और अरथूना क्षेत्र के काउंसलरों ने गांवों में जाकर अच्छे पोषण के तत्व और खानपान संबंधित सलाह दी। खून की कमी को दूर करने के लिए गर्भवती महिला को आयरन की गोली, रोजाना आयरन व विटामिन युक्त तरह-तरह के पोषक आहार सहित बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए उपाय बताएं।
जिला आरकेएसके समन्वयक अजीतसिंह चौहान ने बताया कि जिले में 17 काउंसलरांे की ओर से गर्भवती महिलाओं और बच्चों सहित आम लोगों को कुपोषण के बारे में बताया। इस दौरान एलएचवी, आशा, एएनएम का भी सहयोग रहा। कुपोषण संबंधित उपाचार के लिए निःशुल्क परामर्श भी 104 और 108 पर उपलब्ध है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like