GMCH STORIES

मोहर्रम पर्व को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

( Read 13180 Times)

18 Sep 18
Share |
Print This Page
मोहर्रम पर्व को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त बाँसवाड़ा| बांसवाड़ा शहर एवं जिले के अन्य कस्बों में मोहर्रम पर्व पर 20 सितम्बर को निकलने वाले ताजियों के जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाये रखने के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट भगवतीप्रसाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर को शहर की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था पर निगरानी तथा जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने का जिम्मा सौपा गया है वहीं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा सम्पूर्ण जुलूस के साथ समग्र निगरानी रखेंगे तथा तहसीलदार बांसवाड़ा जुलूस के अग्र भाग और उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को जुलूस के पृष्ठ भाग के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बांसवाड़ा शहर में लगाये जाने वाले स्थाई पीकैट्स के लिए भी 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट प्रसाद द्वारा जारी आदेश में मोहर्रम पर्व पर जिले के कुशलगढ सहित सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र कुशलगढ़, सज्जगढ क्षेत्र एवं प्रमुखतः ताम्बेसरा में सम्पूणर्, उपखण्ड क्षेत्र घाटोल तहसील घाटोल व गनोड़ा, उपखण्ड क्षेत्र बागीदौरा (तहसील गांगड़तलाई व आनंदपुरी, सल्लोपाट, शेरगढ़ सहित), उपखण्ड क्षेत्र गढ़ी (गढ़ी-परतापुर), सज्जनगढ़, छोटी सरवन, आबापुरा ,तलवाड़ा आदि स्थानों में निकलने वाले ताजियों के जुलूस के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों विकास अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा मोहर्रम पर्व को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर में मेला स्थल पर पुलिस तैनात करने नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के समकक्ष पुलिस अधिकारियों की तैनातगी, नगर में पर्याप्त ट्राफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई है जो आदेश प्रसारित कर सभी उत्तरदायी कार्मिक/अधिकारियों की सूची मय मोबाइल नं. जिला कलक्टर को उपलब्ध कराएंगे। वहीं आयुक्त नगर परिषद् को सफाई, आवारा पशुओं को रोकने, जुलूस मार्गों को ठीक करने, नालियों की समुुचित सफाई, डायलाब, राजतालाब एवं नाथेलाव पर रोशनी, जनरेटर, फायर बिग्रेड, बेरीकटिंग, विसर्जन स्थानों पर मचान/प्लेटफार्म, अस्थाई सी.सी.टी.वी. कैमेरे लगाने आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग को विभागीय सड़कों को ठीक करवाने, विद्युत वितरण निगम को जुलूस मार्गों में आने वाले बिजली के तारों को व्यवस्थित करवाने, जलदाय विभाग को पानी के लीकेज ठीक करवाने के साथ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने, भारत संचार निगम को टेलीफोन तारों को व्यवस्थित करवाने, चिकित्सा विभाग को जुलूस के साथ मय चिकित्सा दल एवं दवाइयों के साथ एम्बूलेंस व्यवस्थ, प्रभारियों को फर्स्ट एड किट्स देने, महात्मा गांधी चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड एवं स्टाफ को तैयार रखने, क्षेत्रीय प्रबंधक राजस संघ को राजतालाब, डायलाव पर मोहर्रम के विसर्जन के दौरान 6 नावें, 6 गोताखोर एवं नाथेलाव तालाब पर 2 नावें, 2 गोताखोर लाईफ सेविंग किट्स, ट्यूब, रस्से आदि मय प्रभारी उपलब्ध कराने तथा समादेष्टा होमगार्ड को नियंत्रण कक्ष में 6 कुशल तैराक भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like