GMCH STORIES

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर 17 से

( Read 18204 Times)

15 Sep 18
Share |
Print This Page
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर 17 से बांसवाड़ा| आमजन को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना का अधिक से अधिक लाभ आसानी से मिल सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार अटल सेवा केन्द्रों पर तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार आगामी शिविरों का आयोजन पृथक-पृृथक तिथियों में होगा।
जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि शिविरों के आयोजन के लिए तिथिवार कार्यक्रम का निर्धारण कर लिया गया है। शिविरों की शुरूआत आगामी 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से होगी।
पंचायत समितिवार जारी कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को आनन्दपुरी पंचायत समिति के उदयपुरा बारा, रतनपुरा, काजलिया व भलेर भोदर अरथूना पंचायत समिति की नाहली, टामटिया राठौड़ व टीमुरवा, बागीदौरा पंचायत समिति की बोड़ीगामा, पिंडारमा, बागीदौरा व उम्मेदगढ़ी, बांसवाड़ा पंचायत समिति की खेर डाबरा, बोर खेड़ा, कटीयोर, सामरिया व कुंडला, छोटी सरवन पंचायत समिति पंचायत समित की मकनपुरा, बारी व नादिया, गांगड़तलाई पंचायत समिति के मुन्ना डूंगर, ढालर व सालिया, गढ़ी पंचायत समिति के सुन्दनी, मोयावासा, भीमपुर, पनासी छोटी व सागवाड़िया ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि घाटोल पंचायत समिति के घाटोल, गोरछा, पडौली गोर्धन, जगपुरा, देलवाड़ा, लोकिया, गनोड़ा व चिरावाला गढ़ा, कुशलगढ़ पंचायत समिति के चरकनी, पाटन, बड़ी सरवा, वसूनी व काकनवाड़ी, सज्जनगढ़ पंचायत समिति के बिलड़ी, खुन्दनी हाला, राठ धनराज, गोदावड़ा नारेंग व ईटाला, तलवाड़ा पंचायत समिति के तलवाड़ा, घलकिया व कुशलपुरा, कुशलगढ़ शहरी क्षेत्र के वार्ड 1 व 2 तथा बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 6 तक में शिविर आयोजित होंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like