GMCH STORIES

स्वाधीनता दिवस पर 35 व्यक्तियों व संस्थाओं का होगा सम्मान

( Read 5023 Times)

14 Aug 18
Share |
Print This Page
स्वाधीनता दिवस पर 35 व्यक्तियों व संस्थाओं का होगा सम्मान बांसवाड़ा| विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए बांसवाड़ा के जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में 35 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने बताया कि समारोह में रक्तदान व परिवार कल्याण शिविरों के साथ तलवाड़ा में 200 से अधिक शौचालयों के निर्माण के लिए वागड़ विकास संस्थान, प्रतिबद्धता व समर्पित सेवाओं के लिए सज्जनगढ़ उपखण्ड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ईश्वरलाल पडवाल, निर्धन बच्चों को पढ़ाने वाली ठिकरिया की नितिशा त्रिवेदी, छोटी सरवन तहसील के पटवारी कांतिलाल निनामा, विभागीय गतिविधियों के साथ अलख में उल्लेखनीय योगदान के लिए तलवाड़ा बीईईओ भूपेश पण्ड्या, लक्ष्मीनगर बांसवाड़ा के शिक्षक अखिल कुमार जोशी, चाईल्ड हेल्पलाईन के परमेश चंद्र पाटीदार, कलेक्ट्रेट बांसवाड़ा के सहायक कर्मचारी प्रभुलाल, काकनसेजा के वनरक्षक भरतसिंह चरपोटा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के साथ प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के लिए सहायक खनि अभियंता एहतेशम सिद्दिकी, सीएमएचओ कार्यालय के डाटा मैनेजर वीरेन्द्रसिंह तथा राजस्थान युवा बोर्ड की राज्य स्तरीय तबला वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले केन्द्रीय विद्यालय के तबलावादक विद्यार्थी यथार्थ रावल को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक की लाभप्रदता, सदस्य संख्या व हिस्सा राशि में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अनिमेश पुरोहित, अण्डर 16 में चयनित उदयपुर संभाग की पहली महिला क्रिकेटर सुश्री मालविका सिंह, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ सहायक रवि पण्ड्या, न्युलूक स्कूल के बैडमिंटन खिलाड़ी अभिनव दुबे, नगरपरिषद की जमादार श्रीमती आंजना, अलख कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर टीएलएम निर्माण में सहयोग देने वाले प्रदीपसिंह राठौड़, चंद्रपोल गेट उमावि की प्राध्यापक श्रीमती कीर्ति श्रीमाली, जलग्रहण विभाग के कनिष्ठ अभियंता निखिल जोशी, पुकार कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनएचएम के डीपीएम ललितसिंह झाला, प्रधानमंत्री आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला परिषद के अधिशासी अभियंता छगनलाल बुनकर, एसपी ऑफिस के कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र कुमार पटेल, उज्ज्वला योजना में श्रेष्ठ कार्य के लिए जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले महेश तेली, नरेगा में एमआईएस कार्य के लिए जिला परिषद के कनिष्ठ लिपिक जितेश पटेल, जिला ई कंटेंट निर्माण कार्य में श्रेष्ठ योगदान देने के लिए निर्माण दल (अमरचंद शर्मा, श्रीमती कल्पेश उपाध्याय, विकास पाटीदार), प्रशासन द्वारा सौंपी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अल्पसंख्यक विभाग के पीओ पीयूष पण्ड्या, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सराहनीय कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता दीपक श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी सशक्तिकरण अभियान में श्रेष्ठ कार्य के लिए महिला पर्यवेक्षक रैना गुप्ता तथा जीएसटी में सराहनीय योगदान इण्डिया सीमेंट लिमिटेड पृथ्वीपुरा, तैयब मोटर्स व बांसवाड़ा सिंटेक्स को सम्मानित किया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like