GMCH STORIES

मासिक रिटर्नन्स का फार्म ९ से मिलान अब जरूरी

( Read 11947 Times)

14 Oct 18
Share |
Print This Page
मासिक रिटर्नन्स का फार्म ९ से मिलान अब जरूरी

उदयपुर जी.एस.टी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) एक्ट के अंतर्गत वर्ष २०१७-१८ में मासिक रिटर्नस में दिखाए गए कुल टर्नओवर को फार्म ९ (वार्षिक रिटर्न) में मिलान करना जरुरी हो गया है एवं इस हेतु अभी से प्रयास करना होगा अन्यथा वार्षिक जी.एस.टी रिटर्न समय पर नहीं भरने से सो रूपये प्रतिदिन या टर्नओवर का पॉइंट पच्चीस प्रतिशत पेनल्टी देनी होगी।

यह विचार उदयपुर टैक्स बार द्वारा आयोजित जी.एस.टी सेमीनार में जयपुर से आये विषय विशेषज्ञ एडवोकेट् राहुल लखवानी ने आ*सीएइ सभाग्रह में व्यक्त किया। सेमिनार की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष सी.ए. निर्मल सिघवी ने बताया कि जी.एस.टी इनपुट क्रेडिट जिसका वर्ष २०१७-१८ में दावा करना रह गया उसका अंतिम अवसर सितम्बर के रिटर्न में २० अक्टूबर तक फॉर्म ३-बी में करना होगा एवं इसी तरह बिक्री में इस वर्ष कि भूल सुधार ३१ अक्टूबर करना होगा।

एडवोकेट् राहुल लखवानी ने बताया कि जी.एस.टी एक्ट २०१७ देश में पहली बार लागू होने से इसकी पूर्व में को* मिसाल नहीं होने से सावधानी अधिक बरतनी होगी अन्यथा व्यापारियों को बहुत व्यावसायिक हानि उठानी पड सकती है। उन्होंने दो करोड से अधिक टर्नओवर होने पर जी.एस.टी हिसाब किताब ऑडिट अनिवार्य होना बताया जो देश में पहली बार लागू होगा एवं इस हेतु व्यापारी को जी.एस.टी रिटर्न एवं ऑडिट फॉर्म ९ सी को पूर्ण मिलाना होगा। सेमिनार में संभाग के १५० से अधिक सी.ए. , टैक्स एडवोकेट्स ने भाग लिया एवं निर्यात रिफंड , * वे बिल अनिवार्यता , रिटर्नस भरने में आने वाली प्रक्रियात्मक कठिनाइयो एवं अन्य ब्याज गणना , पेनल्टी पर विस्तार से चर्चा की ।

आरम्भ में अध्यक्ष सी. ए. निर्मल सिघवी ने सभी का स्वागत किया एवं सचिव किशोर पाहुजा ने सभी को धन्यवाद् देते हुए जी.एस.टी रिटर्नस पर विचार व्यक्त किये ।

सेमिनार में जी.एस.टी समिति के चेयरमैन प्रकाश जवारिया , राकेश मेहता, शशिकांत मेहता ,जयेश पारख , आर. एल . कुणावत, डॉ. सतीश जैन, रमेश विजयवर्गीय , अमित तिवारी, एवं अन्य सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like