GMCH STORIES

आईटीआई प्रशिक्षित 200 अभ्यर्थियों के डिस्कॉम में अप्रेंटिसिप हेतु हुए साक्षात्कार

( Read 5880 Times)

04 Jul 19
Share |
Print This Page
आईटीआई प्रशिक्षित 200 अभ्यर्थियों के डिस्कॉम में अप्रेंटिसिप हेतु हुए साक्षात्कार

अजमेर । अजमेर डिस्कॉम में विभिन्न पदों पर अप्रेंटिसिप हेतु आईटीआई प्रशिक्षित 200 अभ्यर्थियों का बुधवार 3 जुलाई  को प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार हुआ। 
अजमेर डिस्कॉम में वायरमेन, इलैक्ट्रिशयन, स्वीच बोर्ड अटेंडेंट, लाइनमैन आदि पदों हेतु आईटीआई धारक 200 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 3 जुलाई को हाथीभाटा पावर हाऊस में लिए गए। साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अजमेर जिला व शहर वृत्त के सभी जीएसएस पर टेªनिंग दी जाएगी। स्वीच बोर्ड अटेंडेंट (एसबीए)  पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 2 वर्ष एवं इलैक्ट्रिशयन, वायरमेन, लाइनमैन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को एक वर्ष की अप्रेंटिसिप/टेªनिंग दी जाएगी। अप्रेंटिसिप  पूर्ण होने पर अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रा प्रदान किए जाएंगे। 
साक्षात्कार लेने वाले अधिकारियों में कार्मिक अधिकारी डॉ. प्रियंका बारहठ, प्रावैधिक सहायक-अधीक्षण अभियंता श्री शिवदयाल जाट (जिला वृत्त), श्री गोपाल चतुर्वेदी (शहर वृत्त), श्री राजेश कुमार उबाना अनुदेशक (आईटीआई) तथा श्री शैलेन्द्र माथुर शिक्षुका सलाहकार आईटीआई शामिल थे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like