GMCH STORIES

यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( Read 15597 Times)

20 Nov 20
Share |
Print This Page
यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगरा मण्डल के कोसीकलाँ स्टेशन पर चौथी लाइन डालने एवं यार्डरिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है।इसकार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।

     उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेल सेवाऐं प्रभावित होगीः-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निज्जामुद्दीन प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.12.2020 से 28.12.20 तक (09 ट्रिप)

2.    गाडी संख्या 02963, निज्जामुद्दीन-उदयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.12.2020 से 29.12.20 तक (09 ट्रिप)

मंदसौर स्टेशन पर 02 रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन

       रेलवे द्वारा मंदसौर स्टेशन पर बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस व बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1.    गाडी संख्या 02995, बान्द्राटर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.11.20 से मंदसौर पर परिवर्तित समय 04.07 बजे आगमन व 04.12 बजे प्रस्थान करेगी।

2.    गाडी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 01.58 बजे आगमन व 02.03 बजे प्रस्थान करेगी।

3.    गाडी संख्या 02901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 11.00 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।

4.    गाडी संख्या 02902, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 01.15 बजे आगमन व 01.20 बजे प्रस्थान करेगी।

मुज्जफरपुर-अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा त्यौहारी मौसम में यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुज्जफरपुर-अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी।

गाडी संख्या 05269, मुज्जफरपुर-अहमदाबाद त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.11.20 (गुरूवार) को मुज्जफरपुर से अहमदाबाद के लिए संचालित होगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 05270, अहमदाबाद-मुज्जफरपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.11.20 (रविवार) को  अहमदाबाद से मुज्जफरपुर के लिए संचालित होगी। इस रेलसेवा की समय-सारणी व ठहराव पूर्व में संचालित होने वाली गाड़ी सं. 15269/15270 अनुसार पूर्ववत् रहेगी।  इस रेलसेवा में द्वितीय साधारण श्रेणी एवं पावरकार डिब्बे होगें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like