GMCH STORIES

रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर ने पकडी रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाली अपराधिक गैंग

( Read 12313 Times)

06 Nov 20
Share |
Print This Page
रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर ने पकडी रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाली अपराधिक गैंग

रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर ने रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाली शातिर अपराधिक गैंग पकड़ने में सफलता हासिल की है |

दिनांक 30/31.07.2020 की रात्री में मावली जंक्शन स्थित टीआरडी डिपो के अलग-अलग स्टोर का ताला तोडकर 150 मीटर ओएचई(ओवर हेड इक्विपमेंट) कैटनरी वायर, 30 मीटर जम्प वायर, कॉपर स्नेप हेड पिन 230 नग आदि रेलवे सम्पति जिसकी कीमत रु 38010/- की चोरी कर डिपो की करीबन 10 फीट ऊॅची दीवार को फांदकर फरार हो गये। उक्त घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल, उदयपुर सिटी पोस्ट पर धारा 3आरपी (यूपी) एक्ट के अन्तर्गत दिनांक 31.07.2020 को दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण को वर्कआउट करने के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ के निर्देशन में निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी, साईबर एक्सपर्ट हैड कांस्टेबल भैरूराम मय टीम द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के कॉल डिटेल डाटा का एनालाईसेस किया गया जिसमें सामने आया कि उक्त घटना में संगठित अपराधिक गैंग शामिल है। उक्त घटना में शामिल अपराधियों को पकडने के लिये स्थानीय सिविल पुलिस से समन्वय कर गैंग में शामिल सभी कुल 08 शातिर अपराधियों क्रमशः सज्जा देवी, भीमराज, कमलेश, जगदीश, शांतिलाल, मनोहर लाल, रेखा, कालू उर्फ जोजका तथा चोरित रेल सम्पति को खरीदने वाले 01 रिसीवर (कबाडी) संजय जैन निवासी उदयपुर को सम्पूर्ण चोरित रेल सम्पति के साथ गिरफ्तार किया गया | साथ ही उक्त घटना में चोरित रेल सम्पति को ले जाने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहन लोडिंग टैम्पो को भी जब्त किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल द्वारा की गई संगठित अपराधिक गैंग की गिरफ्तारी से निश्चय ही रेलवे सम्पत्ति चोरी की वारदातो पर अकुंश लगेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like