GMCH STORIES

ज्यादा छीजत वाले क्षेत्रों में होगी मीटरों की सघन जांच -भाटी

( Read 12673 Times)

15 Oct 20
Share |
Print This Page
ज्यादा छीजत वाले क्षेत्रों में होगी मीटरों की सघन जांच -भाटी

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरों के सख्ती से पेश आएं। जिन क्षेत्रों में छीजत अधिक है, वहां मीटरों की सघन जांच की जाए। निगम ने इस साल 103 प्रतिशत राजस्व और 13 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य तय किया है। इसे हर हाल में पूरा करना है।
          डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। श्री भाटी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी उपाय अमल में लाएं। बिना मास्क किसी को भी परिसर में न घुसने दें। सामाजिक दूरी का पालना सुनिश्चित कराई जाए। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम में बढ़ती विद्युत चोरियों को रोकने के लिए जो विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत फीडर अनुसार सघन सतर्कता जांच की जा कर विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज करें एवं हरसंभव विद्युत छीजत को 13 प्रतिशत से कम करने एवं राजस्व को 103 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें । किसी भी फीडर में लॉस अधिक ज्ञात होने पर सम्बंधित क्षेत्र के मीटरों की गहनता से जांच कराई जाए, क्योंकि इन दिनो ज्यादातर बिजली चोर आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बिजली चोरी करते है। पिछले दिनों निगम की कार्यवाही में कई बिजली चोर ऎसे पकडे है जो मीटर में छेद कर एक्सटर्नल डिवाइस के माध्यम से बिजली चोरी कर रहे थे। सभी सर्किल बिजली चोरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएं ताकि ऎसे लोगों में भय व्याप्त हो और वे चोरी करने से बचे। विजिलेंस टीम और अधिक सक्रिय होकर बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें और जुर्माना वसूली में सहयोग करें।
          श्री भाटी ने लेखाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रोविजनल बिलिंग न करे, कम से कम औसत बिलिंग करे। सभी लेखाधिकारी कोशिश करे कि निगम की बिलिंग मासिक आधार पर हो। श्री भाटी ने बताया कि इस मार्च तक अजमेर विद्युत वितरण निगम का टीएंडडी लॉस 15.30 प्रतिशत था। सितम्बर 2020 में टीएंडडी लॉस 14.45 प्रतिशत है। इसमें 1.45 प्रतिशत की कमी लाते हुए इसे 13 प्रतिशत से कम पर लाने का लक्ष्य रखा गया है।
          श्री भाटी ने सभी वृत्त अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लंबित घरेलू कनेक्शन, अघरेलू कनेक्शन, खराब व बंद मीटर बदलने (सिंगल व थ्री फेस) क्रॉस मीटर रीडिंग व सरकारी दफ्तरों के बकाया के बारे में पूर्ण जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जहां पर भी कनेक्शन लंबित है उन्हें शीघ्र ही जारी कराया जाए एवं साथ ही उपभोक्ताओं एवं आमजन को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए। विद्युत उपभोक्ताओं को बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान तुरंत करें। निगम के अधिकारी विद्युत संबंध विच्छेद व स्थाई विद्युत संबंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं पर भी विशेष ध्यान केंद्रित कर वसूली करें, जिन उपभोक्ताओं की 50 हजार रूपये से ज्यादा की बिल राशि बकाया है उनसे वसूली तेज की जाए।
          उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स की पालना, बिलिंग स्टेटस, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, पीएचईडी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति व सरकारी दफ्तरों के बिजली बिलों के बकाया सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर वृत्तवार सभी वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निदेशक वित्त श्री एस. एम.माथुर, सचिव प्रशासन श्री एन एल राठी, मुख्य अभियंता श्री के.एस. सिसोदिया टीए.टू.एमडी श्री राजीव वर्मा, श्री प्रशांत पंवार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like