GMCH STORIES

प्रबंध निदेशक ने किया उर्स मेले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

( Read 8117 Times)

07 Mar 19
Share |
Print This Page
प्रबंध निदेशक ने किया उर्स मेले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध  निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर शहर की वितरण व्यवस्था संभाल रही फ्रेंचाईजी टाटा पावर लि. द्वारा उर्स मेला-२०१९ की विद्युत व्यवस्था देखी जाएगी। उर्स मेला-२०१९ के दौरान ६ मार्च, २०१९ से १७ मार्च, २०१९ तक विद्युत वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए टाटा पावर लि. के विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान चौबीस घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।

प्रबंध निदेशक ने गुरूवार ७ मार्च को उर्स मेला-२०१९ की विद्युत व्यवस्थाओं की जांच करने हेतु मोतीकटला जीएसएसए का निरीक्षण किया। मेले में सुचारू विद्युत व्यवस्था की देखरेख हेतु अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री मुकेश ठाकुर स्वयं टाटा पावर लि. की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही टाटा पावर लि. द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों के साथ निगम से भी दो कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में यदि किसी प्रकार की बाधा आए तो निगम के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे।

उन्होंने टाटा पावर लि. के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि उनके तकनीकी कर्मचारी  मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित चौबीसों घंटे अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। साथ ही आपस में दूरभाष के जरिए संफ में रहे तथा अपने उच्च अधिकारियों से भी संफ बनाये रखें।

टाटा पावर लि. द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार विद्युत व्यवस्था की देखरेख हेतु इंचार्ज श्री सुबोध दिक्षीत जिनका दूरभाष नम्बर ७४१२०७९४५३ है। साथ ही हैड सीएमजी श्री दिनेश शर्मा का मोबाईल नम्बर ७४१२०७९४५९ व हैड कॉर्पोरेट श्री आलोक श्रीवास्तव का मोबाईल नम्बर ९९२८९७९००० है। मोती कटला में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री निर्मल शर्मा को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर ९८२९०७१७१० है। इनकी सहायता हेतु सुपरवाईजर, एक लाईनमैन व एक तकनीकी कर्मचारी कंट्रोल रूम पर अलग अलग पारियों में उपस्थित रहेंगे। साथ ही उर्स मेला-२०१९ के दौरान ६ मार्च, २०१९ से १७ मार्च, २०१९ की अवधि में  टाटा पावर लि. के दो-दो तकनीकी कर्मचारी अलग-अलग तीन पारियों प्रातः ८ बजे से सांय ५.०० बजे, सांय ५.०० बजे से मध्यरात्रिा २.०० बजे व मध्यरात्रिा २.०० बजे से प्रातः ८ बजे तक के लिये मोती कटला, ३३/११ केवी लौंगिया सब स्टेशन, हाथीभाटा पॉवर हाऊस सब स्टेशन, हजारी बाग सब स्टेशन, केईएम सबस्टेशन,  कोटडा १३२ केवी जीएसएस एवं मदार २२० केवी जीएसएस पर जीएसएस ऑपरेटरों को लगाया गया है। साथ ही एक लाईनमैन एवं एक सहायक को झालरा, लंगरखाना, चोद्दार मोहल्ला, चुनपचन, भारत भूमि, पन्नीग्राम चौक, डिग्गी चौक, त्रिापोलिया, ढाई दिन का झोपडा, धानमण्डी व ममैया चौक में विद्युत व्यवस्था की देख रेख हेतु लगाया गया है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like