GMCH STORIES

वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक

( Read 6873 Times)

06 Oct 18
Share |
Print This Page
वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लम्बित कृषि कनेक्शन जिनके मांग पत्रा जमा है उन्हें प्राथमिकता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण कर कृषकों को लाभान्वित करें, कृषि कनेक्शन समय पर होने से कृषक अपने खेतों में बुवाई समय पर कर सकें। साथ ही सौभाग्य योजना के अन्तर्गत अधूरे रहे कनेक्शनों को तुरन्त कर हर घर रोशन करने का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्णं करें।
प्रबंध निदेशक शुक्रवार 5 अक्टूबर को अजमेर में पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली कि मुख्यमंत्राी घरेलू विद्युत योजना के तहत गैर आबादी क्षेत्रों में जिन आवेदकों ने 10 हजार रूपए कनेक्शन हेतू जमा करवाएं है उन्हें इस योजना के अन्तर्गत कनेक्शन देकर लाभान्वित किया है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदक के कनेक्शन नहीं किया गया है तो उसे तुरन्त कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं एवं वृत्त अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बनाई जा रही योजना एवं किए जा रहे कार्यों के बारे में अपने विचार बैठक के दौरान प्रस्तुत करेंगे। उन्होंन सभी वृत्त अधिकारियों से डिस्कॉम में किए गए नवाचारों यथा सुरक्षा दीवार, एलईडी वितरण, सेल्फी स्टिक के माध्यम से रीडिंग, राजस्व निर्धारण व वसूली, टी एण्ड डी लोसेज एवं एटी एण्ड सी लोसेज, लोस रिडक्शन प्रोग्राम, डीडीयूजीजेवाय, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत किए जा रहे बीपीएल एवं एपीएल कनेक्शन, घातक एवं अघातक दुर्घटना, जनसुनवाई के दौरान लम्बित समस्याओं एवं राजस्व व्यय की प्रगति के बारे में वृत्तवार विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी उपखण्डों के सहायक/कनिष्ठ अभियंता/फीडर इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों के फीडरों की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे एवं फीडरों का समय-समय पर मेन्टेनेंस करने, खराब ट्रांसफार्मर एवं मीटरों को बदलने एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे, तभी एलआरपी फोलोअप प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्याें के बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में मुख्य रूप से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति दिलाना एवं हर गांव में बसी ढ़ाणियां, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रा जहां पर बिजली की आपूर्ति नहीं है उन्हें सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन कर लाभान्वित करें।
उन्होंने सभी वृत्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां कहीं भी एलटी/11 केवी/33 केवी लाईन शिफ्टिंग का कार्य करने के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त होता है तो उसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं करें। यदि किसी प्रकार की आपत्ति है तो संबंधित आवेदक को कार्यालय में बुलाकर आ रही आपत्ति का निराकरण करने के लिए उचित कार्यवाही करें। साथ ही अघरेलू,लघु/मध्यम/उच्च श्रेणी उद्योग, मोबाईल टावर के कनेक्शनों में किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं करें, उन्हें तुरन्त कनेक्शन प्रदान किया जाए। यदि किसी तकनीकी असाध्यता के कारण कनेक्शन देने में विलम्ब हो तो उन्हें अस्थाई कनेक्शन तुरन्त देकर राहत प्रदान करें।
तीन अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित
निगम में बेहतर कार्य करने एवं विद्युत छीजत में कमी लाने, राजस्व में बढ़ोतरी, विद्युत चोरी में कमी लाने एवं अच्छे परिणाम के लिए प्रत्येक माह में ली जा रही वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। इस माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें श्री शैलेन्द्र सिंह रेवार सहायक अभियंता दातारामगढ़ सीकर, श्री बजरंग लाल बिजरानियां कनिष्ठ अभियंता (पवस) खंडेला-सीकर एवं श्री सुरेश कोली तकनीकी सहायक बिजौलिया-भीलवाड़ा शामिल थे।
निदेशक तकनीकी का कार्यकाल बढ़ाया
राज्य सरकार ने निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा का कार्यकाल उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए आगे एक वर्ष के लिए बढ़ाया।
इस मौके पर श्री एस. एम. माथुर निदेशक (वित्त), निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, सचिव प्रशासन श्री हरि राम मीना, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, (झुंझुनूं जोन) श्री जे एस मांजू, (उदयपुर जोन) श्री एन एस सहवाल, मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अति. मुख्य अभियंता श्री एच एस मीणा, श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), श्री सीपी गांधी (आईटी), अति. पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, मुख्य लेखा नियंत्राक श्री एम. के. गोयल, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन (ईटीबी), कम्पनी सचिव श्रीमति नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित अन्य तीनों संभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like