GMCH STORIES

72 वां स्वतंत्रता दिवस

( Read 6144 Times)

17 Aug 18
Share |
Print This Page
72 वां स्वतंत्रता दिवस अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू द्वारा झण्डारोहण कर विधिवत् रूप से 72 वें स्वतंत्राता दिवस बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया।

प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने उद्बोधन में कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि डिस्कॉम द्वारा किए गए सभी नवाचारों में डिस्कॉम परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अच्छा सहयोग किया जा रहा है। डिस्कॉम द्वारा चलाए गए अभियान ’’एलईडी युक्त फिलामेंट बल्ब मुक्त डिस्कॉम’’ मंे अभी तक लगभग तीन लाख फिलामेंट बल्बों को एलईडी बल्ब से बदला गया है। हमारा लक्ष्य इस वर्ष में 10 लाख फिलामेंट बल्ब एलईडी बल्ब से बदलने का है।

उन्होंने कहा कि डिस्कॉम द्वारा किए गए ’’सुरक्षा दीवार’’ नवाचार को भी आमजन एवं भामाशाहों से निरन्तर प्रशंसा प्राप्त हो रही है और आगे से आगे सुरक्षा दीवार बनाने हेतु डिस्कॉम क्षेत्रा के भामाशाह स्वतः बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इस वर्ष हमारा लक्ष्य 10 हजार सुरक्षा दीवारें बनवाने का है जिसमें से 1500 सुरक्षा दीवारों का निर्माण कर दिया गया है और लगभग 500 सुरक्षा दीवारंे निर्माणाधीन है।

उन्होंने कहा कि एलआरपी फोलोअप प्रोग्राम डिस्कॉम की छीजत को कम करने में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इसलिए आज में मन से एक नए अभियान की शुरूआत करने का आव्ह्ान करता हँू जो कि ’’फीडर जीतों’’ होगा। अगर हमनें फीडर जीत लिया तो यह समझीए कि डिस्कॉम को होने वाला घाटा स्वतः कम होता चला जाएगा और मुझे बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि हम ने डिस्कॉम को होने वाले छीजत को 20 प्रतिशत तक ले आए है जो कि इस वर्ष का लक्ष्य 15 प्रतिशत करने का है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई दुर्घटना डिस्कॉम कर्मचारी के साथ होती है तो मेरा मन विचलित हो उठता है और मुझे बैचेनी होने लगती है क्योंकि मैंने अपना सेवाकाल कनिष्ठ अभियंता के पद से शुरू किया था उस समय जब भी कोई दुर्घटना होती थी तो हम दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारी को हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते थे और दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारी को अस्पताल लेकर जाते थे परन्तु जो पीड़ा हमारे उस साथी को दुर्घटना के बाद होती थी वह मेरे द्वारा प्रत्यक्ष रूप से देखी हुई है। इसलिए जब भी कोई दुर्घटना होती है तो मेरे सामने वह पीड़ा और दर्द आने लगता है जिससे मेरा मन विचलित होने लगता है। अतः मेरा डिस्कॉम परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आव्ह्ान है कि कोई भी कार्य करते हुए दुर्घटना से बचने हेतु सुरक्षा के सभी नियमों एवं संसाधनां का उपयोग करते हुए कार्य करें जिससे आपका परिवार भी खुशहाल रहे और हमारा डिस्कॉम प्रगति की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर डिस्कॉम मुख्यालय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजनत किया गया एवं निगम के 25 अधिकारियों/कर्मचारियों, भामाशाहों, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एवं संस्थाओं को इनके द्वारा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं निगम के समय-समय पर चलाई गई योजनाओं एवं नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य/योगदान किया गया है को सम्मानित किया गया।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी एवं गणमान्यः-

स्वतंत्रता दिवस समारोह में निगम के 25 अधिकारियों/कर्मचारियों, भामाशाहों, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एवं गणमान्य को सम्मानित किया गया जिनमें स्व. श्री रमेश चंद्र चित्तौडि़या(मरणोपरान्त), सहायक लेखाधिकारी श्री अशोक गुप्ता, श्री अमित लखन, श्री अजीत जादम, टाटा पावर लि. अजमेर, श्री वी. डी. सिंह अधीक्षण अभियंता सीकर, सहायक अभियंता श्री विक्रम सिंह झुंझुनूं, श्री आर. एस. खर्रा पीपराली, श्री एस. पी. सिंह भीम, श्री प्रदीप कुमार मुखर्जी, श्री देवीलाल (सिविल) उदयपुर, श्री मनवीर सिंह चूड़ावत जी न्यूज, श्री योगेश सारस्वत फर्स्ट इंडिया न्यूज, श्री अभीजीत दवे ईटीवी राजस्थान न्यूज 18, श्री आशु कौशिक सरे राह न्यूज, प्रतिनिधि सहायक अग्निशमन अधिकारी अजमेर, प्रतिनिधि राज्य अपदा सुरक्षा बल अजमेर, प्रतिनिधि हिन्दुस्तान जिंक लि. कायड अजमेर, प्रतिनिधि गैस अथॉरिटी इंडिया लि. अजमेर, प्रतिनिधि योगा आर्यवीर दयाल अजमेर, प्रतिनिधि श्री राहुल जैन, प्रतिनिधि मैसर्स राधेगोविन्दम रिसोर्टस प्रा. लि. भीलवाड़ा, प्रतिनिधि टीबड़ा आई हॉस्पिटल एण्ड रेटिना सेन्टर, प्रतिनिधि नगर परिषद डूंगरपुर एवं प्रतिनिधि बॉम्बे लाइट्स ब्यावर शामिल थे।

सचिव (प्रशासन) श्री हरिराम मीना द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और बड़ी मात्रा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पहुँचकर स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व साधुवाद प्रकट किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन-

स्वतंत्राता दिवस समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, पुरूष म्यूजिकल चेयर रेस, महिला म्यूजिकल चेयर रेस, पुरूष रस्सा कस्सी और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी मंे मदार टीम विजेता एवं मुख्यालय टीम उपविजेता रही। पुरूष म्यूजिकल चेयर रेस टीए टू एमडी श्री मुकेश चन्द बाल्दी एवं महिला म्यूजिकल चेयर रेस में मोनी गुप्ता विजेता रहें। क्रिकेट मैच में मुख्यालय टीम विजेता व मदार टीम उपविजेता रही।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like