भारत विकास परिषद की रीजन स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, राजस्थान कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर के नवीन सभागार में राजस्थान दक्षिण प्रांत और उदय शाखा के अतिथ्य में आयोजित हुई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जी जैन तथा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार जी कर्नाटक व समापन सत्र में बी एच बाफना, संस्थापक मेवाड़ पॉलिटिक्स मुख्य अतिथि रहें। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन जी शर्मा,क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप जी बाल्दी, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संतोष जी गुप्ता नेशनल प्रोजेक्ट सदस्य, प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश जी पानेरी कार्यक्रम संयोजक बी एल खमेसरा जी व शाखा अध्यक्ष संतोष जी जैन मंचासीन रहे।
अध्यक्ष गिरीश जी पानेरी ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभी आगंतुकों का स्वागत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन जी ने प्रतियोगिता की उपयोगिता एवं उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं मनोबल बढ़ाया। कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार जी भारत का परिषद द्वारा चलाए जा रहे हैं संस्कार निर्माण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए इस प्रकार की देश प्रेम वाली प्रतियोगिताओं को अति आवश्यक बताया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि भारत देश पर सम्मान करें और अपने देश के प्रति श्रद्धा प्रेम बनाए रखें।
द्वितीय सत्र में देशभक्ति से ओतप्रोत हिंदी समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता में रीजन की सभी सातों प्रांत से आई टीमों ने प्रशंसनीय प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि हिंदी समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता विद्यालय स्तर एवं प्रांत स्तर प्रतियोगिता पर 750 से अधिक विद्यालयों और 7000 विद्यार्थियों के मध्य आयोजन के पश्चात प्रदेश की 7 प्रांतो की विजेता टीम इस क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया प्रांत की प्रत्येक टीम में आठ विद्यार्थी तथा तीन वादक रहे।
समापन सत्र में राष्ट्रीय मंत्री श्री सुरेश जी जैन ने अपने मार्गदर्शन में भारत विकास परिषद के प्रकल्पों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की बात रखते हुए बताया कि सेवा, संस्कार, संपर्क, महिला सहभागिता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए कार्यकर्ता व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से कार्य करें।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉक्टर रजनीश जी चरण राघव, अजमेर श्रीमती अनीता जी शक्तावात, जोधपुर और श्री मोहन भटनागर उदयपुर ने निष्पक्ष निर्णय देकर अपनी सेवा से अनुग्रहित किया।
क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने विजेता टीम की घोषणा की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
*हिंदी समूहगान*
*प्रथम*- उत्तर प्रांत-स्वामी रामचंद्र मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़
*द्वितीय*- मध्य प्रांत-सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा
*तृतीय*- पूर्व प्रांत-रणथंबोर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुर
*संस्कृत समूहगान*
*प्रथम*-पूर्व प्रांत-रणथंबोर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुर
**द्वितीय*- मध्य प्रांत-सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा
*तृतीय*-उत्तर प्रांत-स्वामी रामचंद्र मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़
*लोकगीत प्रतियोगिता*
*प्रथम*-पूर्व प्रांत-रणथंबोर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुर
*द्वितीय*- मध्य प्रांत-सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा
*तृतीय*- पश्चिम प्रांत-आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल पिंडवाडा
हिंदी एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता की संयुक्त विजेता
पूर्व प्रांत-रणथंबोर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुर रही जो 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय समूहगान प्रतियोगिता में रीजन प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव कमल सुरेखा जी ने धन्यवाद देते हुए श्रेष्ठ आयोजन के लिए दक्षिण प्रांत और उदय शाखा का आभार व्यक्त किया। साथी ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव गिरीश जी सोनपुरा और डॉक्टर बृजबाला शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव संस्कार किशन पाठक, नेशनल प्रोजेक्ट वाइस चेयरमैन संतोष जी गोधा,नेशनल प्रोजेक्ट सदस्य हरी शंकर जी तिवारी व प्रदीप जी कुमावत, क्षेत्रीय सचिव संपर्क संजीव जी भारद्वाज, उदय शाखा के....................सहित भारत विकास परिषद उदयपुर शहर के सभी दायित्वधारी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।