GMCH STORIES

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के संबंध में बैठक

( Read 13812 Times)

23 Jan 19
Share |
Print This Page
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के संबंध में बैठक

उदयपुर,  विधानसभा क्षेत्र-156 सलूम्बर में अर्हता 01 जनवरी 2019 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत प्राप्त फार्म नं. 6, 7, 8 एवं 8 क की प्रगति के संबंध में सलूम्बर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) धर्मराज गुर्जर की अध्यक्षता में एईआरओ एवं समस्त पर्यवेक्षकगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में तहसीलवार एवं पर्यवेक्षकवार लक्ष्य की प्राप्ति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई एवं तहसीलदार सलूम्बर व सराडा एवं पर्यवेक्षको को युवाओं दिव्यागों एवं विशेष कर महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कर आवटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही अपने-अपने पर्यवेक्षक क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र जिसमें महिला मतदाताओं का लिंगानुपात पुरूष की तुलना में सबसे कम है, का पर्यवेक्षक स्वयं की उपस्थिति में घर-घर जाकर सर्वे कर रिपोर्ट दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सराडा श्रीमती निलम लखारा, तहसीलदार सलूम्बर डायालाल पाटीदार, तहसीलदार सराडा डायालाल डामोर सहित बीसीएमएचओ, सीडीपीओ, सीबीईओ एवं पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे। अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निर्वाचन अधिनियम के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किये गये।  

 वहीं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने पंचायत समिति सभागार सलूम्बर में तहसील क्षेत्र सलूम्बर के समस्त ई-मित्र संचालको, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, समस्त पीईईओ शिक्षा विभाग सूचना सहायक, समस्त बैंकिंग काॅरसपोडेंट के साथ बैठक आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार सम्बन्धित सर्वे कर सात दिवस में रिर्पोट प्रस्तुत करने  एवं शत् प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like