GMCH STORIES

राणाप्रतापनगर व मावली जं के प्लेटफोर्म बनेंगे हाई लेवल प्लेटफोर्म

( Read 4949 Times)

21 Jan 19
Share |
Print This Page
राणाप्रतापनगर व मावली जं के प्लेटफोर्म बनेंगे हाई लेवल प्लेटफोर्म

अजमेर मंडल पर सतत रूप से यात्री सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है इसी कड़ी में अजमेर मंडल के 2 स्टेशन राणाप्रतापनगर तथा मावली जं के 1- 1 प्लेटफोर्म को हाई लेवल प्लेटफोर्म का शिलान्यास कल दिनांक 22.1.19 को दोपहर 12 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पर माननीय सांसद उदयपुर श्री अर्जुन लाल मीणा तथा माननीय सांसद चित्तोड़गढ़ श्री सी पी जोशी द्वारा माननीय विधायक (उदयपुर शहर) श्री गुलाबचंद कटारिया, माननीय विधायक (उदयपुर ग्रामीण) श्री फूल सिंह मीणा तथा माननीय विधायक (मावली) श्री धर्मनारायण जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा |  

इस कार्य के अन्तर्गत इन स्टेशनों के 1-1 प्लेटफोर्म को लो (low) लेवल से हाई (high) लेवल प्लेटफोर्म में बदला जायेगाl  भारतीय रेल में हाई लेवल प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है क्योंकि रेल के डिब्बे का निर्माण में बड़े आकार के पहियों, व्हील बेस(चक्का) और कई अन्य उपकरण जैसे ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी कपलिंग सिस्टम, और शॉक ओब्सेवर्स  का उपयोग किया जाता है। जिससे ट्रेन के डिब्बे की ऊंचाई सतह से  लगभग 1 मीटर हो जाती है ऐसी स्थिति में लो लेवल प्लेटफार्म से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में असुविधा होती है। जबकि हाई लेवल प्लेटफार्म से यात्री ट्रेन में आसानी से चढ़ जाते हैं क्योंकि रेलवे प्लेटफार्म को ट्रेन के डिब्बे के गेट की सतह के लेवल में तैयार किया जाता है, साथ ही  हाई लेवल प्लेटफार्म सुरक्षा की दृष्टि से भी लाभदायक है क्योंकि इसके द्वारा रेल दुर्घटनाओं में कमी आती है। क्योंकि प्लेटफोर्म  और रेलवे ट्रेन के बीच गैप कम होता है जिससे यात्रिओं के गिरने की संभावना कम होती है कई बार लो लेवल प्लाट पर चलती गाड़ी में उतरने के फलस्वरुप भी कई दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं, इसलिए हाई लेवल प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like