GMCH STORIES

एसपीएसयू में वृक्षारोपण अभियान और घुड़सवारी का आयोजन

( Read 2591 Times)

20 Jul 25
Share |
Print This Page

एसपीएसयू में वृक्षारोपण अभियान और घुड़सवारी का आयोजन

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर ने 20 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण अभियान एवं घुड़सवारी कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, शारीरिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। यह अभियान विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी कैंप का ही एक विस्तार था।

यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती सविता यादव ने भी छात्रों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और उनके परिजनों का उत्साहवर्धन किया, जिनकी संपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल प्रकाश कुमार एन, 2 राज. आर एंड वी रेजीमेंट, नवाणिया की उपस्थिति और प्रेरणा ने कार्यक्रम की गरिमा और उद्देश्य में और अधिक वृद्धि की, तथा हरित पर्यावरण और सामुदायिक नेतृत्व वाले प्रयासों के महत्व को सुदृढ़ किया।


घुड़सवारी गतिविधि ने विशेष रूप से बच्चों और पहली बार सवारी करने वालों के लिए एक अनूठा और आनंददायक अनुभव प्रदान किया। वहीं, वृक्षारोपण अभियान ने पारिस्थितिक संतुलन और प्रकृति के संरक्षण में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसने प्रतिभागियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना विकसित की।

इस अवसर पर प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. प्रसून चक्रवर्ती, कैंपस निदेशक कर्नल एच. पी. सिंह, प्रॉक्टर एवं डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट प्रो. सदानंद प्रुस्टी, और डीन, फैकल्टी ऑफ डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स प्रो. गौर साहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनकी सक्रिय भागीदारी ने विश्वविद्यालय की समग्र विकास और सततता के प्रति एकजुट प्रतिबद्धता को दर्शाया।

इस कार्यक्रम का सफल समन्वयन डॉ. मनीष दाधीच और डॉ. हरीश तिवारी (एनएसएस समन्वयक) तथा लेफ्टिनेंट डॉ. डी. एस. चौहान, एनसीसी समन्वयक एवं डिप्टी डीन, स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा किया गया। यह आयोजन एसपीएसयू की सेवा, स्वास्थ्य और एकता के मूल्यों को छात्रों में विकसित करने की निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like