GMCH STORIES

Sangam Univarsity:अच् आर कॉन्क्लेव का आयोजन

( Read 3199 Times)

25 Sep 23
Share |
Print This Page
 Sangam Univarsity:अच् आर कॉन्क्लेव का आयोजन

शिक्षा एवं उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। दोनों के बीच एक अच्छा तालमेल हमारी विकासशील अर्थव्यवस्था, शिक्षा प्रणाली में विकास और नवाचार को बढ़ाने में बहुत मददगार हो सकता है इसी पर चर्चा करने के उद्देश्य से संगम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा 23 सितम्बर को होटल रॉयल आर्किड जयपुर में समागम अच् आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख डॉ अनुराग शर्मा ने बताया एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन मानव संसाधन के क्षेत्र में सार्थक चर्चाओं में शामिल होने, अंतर्दृष्टि साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विशेषज्ञों, एचआर पेशेवरों और शिक्षाविदों को एक साथ लाने के लिए किया गया है।संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ करुणेश सक्सेना ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं इंडस्ट्री और एकेडमिक वर्ल्ड के बीच क्वालिटी एजुकेशन के पारस्परिक लाभ के लिए उद्योग अकादमी सम्मेलन की महत्ता को बताया एवं नेशनल असेसमेंट एंड अक्रेडिशन कौंसिल (एन.ए.ए.सी.) से मान्यता प्राप्त संगम यूनिवर्सिटी के द्वारा हाल ही में किये गए नवाचारों को साझा किया।  

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रोफेसर राजीव जैन,पूर्व कुलपति राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बताया के प्रौद्योगिकी में नवाचार और विकास को उत्प्रेरित करने के लिए उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए और विभिन्न कॉरपोरेट्स और शिक्षाविदों के एक मंच पर आ कर काम करने से सकारात्मक बदलाव और नवाचार ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।

संगम विश्विद्यालय के प्रो प्रेजिडेंट प्रोफ मानस रंजन ने बताया के उद्यमियों और शैक्षणिक संस्थानों को इस अवसर को पहचानने और भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र बनाने के लिए सहयोग के लिए एक रचनात्मक ढांचे का निर्माण करने की आवश्यकता है। 

रजिस्ट्रार प्रोफ राजीव मेहता ने सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया। पैनल चेयर प्रो आर पी सिंह पूर्व प्रेजिडेंट आई अस टी दी, श्री शुभम त्रिपाठी कैंपस हेड इंडिया ऑटोस, डॉ अजय सिंघल वाईस प्रेजिडेंट जी आर इंफ्राप्रॉजेक्ट्स, श्री शरद मिश्रा वाईस प्रेसडेंट हाई टेक गियर्स प्राइवेट लिमिटेड, डॉ कुलदीप गुप्ता हेड अच् आर पोर्टक इंडिया लिमिटेड, डॉ अनुराग श्रीवास्तव वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग वंडर सीमेंट एवं मॉडरेटर डॉ अनुराग शर्मा संगम यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया और उद्योग की आवश्यकता के अनुसार शैक्षणिक पाठ्यक्रम में बदलाव और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण: परिवर्तन को अपनाना, नवाचार को बढ़ावा देना पर चर्चा करने के साथ ही वर्तमान सामाजिक आवश्यकता पर आधारित उद्योग और शिक्षा के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की| 

इसी सत्र में जयपुर और आसपास के क्षेत्र की अग्रणी उद्योग संस्थाओ शुभाशीष ग्रुप, ऑटोस इंडिया प्रोटेक इंडिया लिमिटेड, फेक्सेल आईटी, बी ऍम डब्लू, एक्सट्रामार्क्स, संकल्प बिल्डर्स, सीकन इंडिया, थॉट पर्ल सॉफ्टवर्स, कॉलेज दुनिया, कॉलेज देखो, जियो प्लेनेट सोलूशन्स, ग्रेविता इंडिया, अर्पण सेवा संसथान, मनुयंत्रालय, प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग के लिए सम्मानित किया गया

कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के टीम से अतुल पराशर, साक्षी पराशर एवं चिराग सुवालका की सराहना की गयी एवं कार्यक्रम में अक्षत शर्मा, डॉ अमित जैन हेड मार्केटिंग का सहयोग सरहानीय रहा|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sangam Univarsity
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like