उदयपुर- पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों में 73 वर्षीय महिला को हृदय संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए आईवीएल (इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी) के साथ कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की सफल प्रक्रिया की। जिसके बाद वह नया जीवन व्यतित कर रही हैं। कोरोनरी क्लासिफिकेशन के साथ कोरोनरी इंटरवेंशनल करना मुश्किल होता है जिसे पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. हितेश यादव, कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
डॉ. हितेश यादव, कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी, पारस हेल्थ, उदयपुर ने बताया कि यह महिला जब हमारे पास आई थी तो 6 महीने से भी अधिक समय से सीने में दर्द और सांस की तकलीफ की समस्या से ग्रसित थी, फिर हमने जांच की और कोरोनरी एंजियोग्राफी करने पर लेफ्ट मेन और 3 वाहिका रोग गंभीर रूप से दिखे और इंटरवेंशनल सर्जरी की सलाह दी गई। मरीज के परिवार वालों की सहमति मिलने के बाद हमने आईवीएल (इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी) के साथ कोरोनरी एंजियोप्लास्टी करने का फैसला लिया और इस प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से किया गया। यह प्रक्रिया सफल रही और महिला को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल में डिस्चार्ज कर दिया। मरीज और उनके परिवार वालों ने पारस हेल्थ उदयपुर के विशेषज्ञों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे नया जीवन मिला है इसलिए मैं पारस हेल्थ उदयपुर के विशेषज्ञों की आभारी रहूंगी, उन्होंने अपने अनुभव और योग्यता द्वारा मुझे नया जीवन दिया। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों का भी आभार जताया और कहा कि यहां के स्वास्थ्य कर्मचारी बहुत ही अच्छे हैं जिससे मुझे एक सकारात्मक विचार मिला और इसी कारण ही यह सब संभव हो पाया।