GMCH STORIES

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म वरदानिया की स्क्रीनिंग

( Read 10393 Times)

23 Jan 19
Share |
Print This Page
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म वरदानिया की स्क्रीनिंग

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दिनांक 18 जनवरी – 22 जनवरी 2019 में चयनित फिल्म वरदानिया की स्क्रीनिंग जैम सिनेमा हाल में दिनांक 21जनवरी 2019 सोमवार को सम्पन्न हुयी |

     फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने वालों में मुख्यतः फिल्म प्रोड्यूसर आदेश गुप्त(अद्विका सलूशंज़),अपरा कुछल जो वी. केयर नामक एनजीओ की फाउंडर, व हांडी रेस्तौरेंट की मालिक हैं और महिलाओं, युवाओं और बच्चो के लिए  सामाजिक काम करती हैं, माया विश्वकर्मा जिन्हें पैड-वूमन ऑफ़ इंडिया (पैड-जीजी) के नाम से भी जाना जाता है तथा इनका सेनिटरी पेड़ बनाने की एमपी में कारखाना भी है तथा आदिवासियों व महिलाओं के लिए गैर सरकारी संस्था के जरिये काफी काम करती हैं, के अलावा जयपुर की कई महिला समाजसेवियों ने शिरकत की |

इनके अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े लोग जिनमे भावना शर्मा, मंजू पारीक, महावीर जी व फिल्म की मुख्य कलाकार कृति गर्ग की माँ सुमन गर्ग व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

सभी ने फिल्म की पटकथा व कलाकारों के काम की भरपूर सराहना की | विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म का विषय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व महिला सम्मान व सशक्तिकरण पर आधारित है तथा फिल्म प्रोड्यूसर व् निदेशक इस फिल्म के जरिये अपना संदेश दर्शको तक पहुँचाने में पूर्णत सफल रहे है |

यह फिल्म एक महिला और उसकी बेटी की अपनी आंतरिक जद्दोजहद व लोगों की महिला-विरोधी संकीर्ण मानसिकता, अन्याय व अत्याचारों से संघर्ष की मार्मिक कहानी पर आधारित है |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like