GMCH STORIES

332 बच्चों और 55 गर्भवती महिलाओं को लगाए टीके

( Read 19732 Times)

05 Feb 19
Share |
Print This Page
332 बच्चों और 55 गर्भवती महिलाओं को लगाए टीके

कोटा   नियमित टीकाकरण से वंचित श्रमिक एवं मजदूर परिवार के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में नवाचार कर चलाए जा रहे विशेष अभियान अमावस्या टीकाकरण में सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीमांे ने शहर की 69 साईटों पर जाकर 332 बच्चों को 789 एंटिजन डॉज के टीके निःशुल्क लगाए। जन्म से पांच साल तक के बच्चों को ये टीके 9 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करेगें। अभियान में 55 गर्भवती महिलाओं को भी टीटी-1, टीटी-2 एवं टीटी-बी के टीके लगाए गए। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. एमके त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने फिल्ड में घूमकर अभियान की मॉनिटरिंग की।  

   डॉ त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक माह को अमावस के दिन चलाया जा रहा है। इस दिन कारीगर, मजदूर व श्रमिक लोगों के परिवार अवकाश पर घरों पर ही मिल जाते हैं। इससे उनके बच्चों का टीकाकरण करने में सुविधा रहती है। बच्चों को लगाए गए टीकों में ओपीवी, बीसीजी, आईपीवी, आरवीवी, पेन्टावेलेंट, डीपीटी, विटामिन-ए, मीजल्स जैसे टीकों की डॉजेज शामिल हैं। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like