GMCH STORIES

सुविवि- बिलोता स्थित गर्ल्स कॉलेज का आज होगा उद्घाटन, राज्यपाल आएंगे

( Read 4641 Times)

27 Sep 23
Share |
Print This Page

सुविवि- बिलोता स्थित गर्ल्स कॉलेज का आज होगा उद्घाटन, राज्यपाल आएंगे


उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के रूप में शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित बिलोता गांव में नवनिर्मित एवं नव स्थापित कन्या महाविद्यालय भवन का लोकार्पण बुधवार को दोपहर 2 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कॉलेज भवन का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमंद की सांसद दिया कुमारी तथा मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 
राजसमंद जिले के बिलोता गांव में स्थित कन्या महाविद्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार है एवं इसका उद्घाटन-लोकार्पण कार्यक्रम की मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के निर्देशन में रिहर्सल की गई तथा तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। नोडल अधिकारी प्रोफेसर सीआर सुथार, रजिस्ट्रार विनय पाठक, वित्त नियंत्रक डॉ टीआर अग्रवाल, कन्या महाविद्यालय के कोआर्डिनेटर डॉ देवेंद्र सिंह राठौड़ सहित सभी डीन डायरेक्टर्स और विभिन्न कमेटियों के कन्वीनर मौजूद थे। कुलपति प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि यह कन्या महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। अभी उक्त महाविद्यालय में 81 छात्राओं का प्रवेश हो चुका है जिनका अतिथियों द्वारा पुस्तकें भेंटकर अभिनंदन किया जाएगा। कन्या महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सीआर सुथार ने बताया कि इस कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। उदयपुर-नाथद्वारा रोड पर टोल टैक्स से ठीक पहले हाइवे पर स्थित यह महाविद्यालय राजसमंद जिले में ग्रामीण बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध करवाएगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like