GMCH STORIES

शतरंज प्रतियोगिता में एमडीएस के छात्रों का वर्चस्व कायम

( Read 2115 Times)

16 Sep 23
Share |
Print This Page

शतरंज प्रतियोगिता में एमडीएस के छात्रों का वर्चस्व कायम

एमडीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर- 3, उदयपुर, में दिनांक 10-9-23 को 67वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय के न्यासी श्रीमान रमेश चन्द्र सोमानी ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता 10-09-23 से दिनांक 13-09-2023 तक चली। जिसमे विभिन्न आयु वर्ग जैसे 14, 17, 19 वर्ष के विद्यार्थियों भाग लिया। ये सभी विद्यार्थी कि शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूल विद्यालय से प्रतियोगिता में भाग लेने आए।

आज एमडीएस स्कूल में प्रतियोगिता का समापन सम्मारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि एमडीएस के न्यासी डाॅ. रमेश चन्द्र सोमानी, न्यासी पुष्पा सोमानी, श्रीमती मोनिका जोशी, निर्णायक जिला स्तरीय शतरंज श्री राजीव भारद्वाज अध्यक्ष (चेस इन लेकसिटी) श्री बलवीर सिंह जी पाटिया, संयोजक अंडर 14, श्री प्रवीण सिंह जी राठौड संयोजक अंडर 17, 19।  

प्रतियोगिता में जिसमें 14 वर्ष आयु छात्र वर्ग में प्रथम रहें सेंट एन्थोनी के छात्र व द्वितीय रहे विवेकान्द केन्द्रीय विद्यालय ऋषभदेव व तृतीय रहे सेंट पॉल के विदयार्थी । इसी के साथ 14 वर्ष छात्रा वर्ग में  प्रथम सेंट पॉल्स, द्वितीय सेंट एन्थोनी, व तृतीय सेंट मेरी फतहपुरा।

17 वर्ष आयु छात्र वर्ग मे प्रथम एमडीएस स्कुल के छात्र विजेता रहें। द्वितीय सेंट एन्थोनी व तृतीय सेंट ग्रीगोरियस ।

17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा में प्रथम सेंट एन्थोनी, द्वितीय महात्मा गाँधी विद्यालय भीण्डर व तृतीय एमडीएस विद्यालय रहा। 19 वर्ष आयुवर्ग छात्र मे प्रथम सेंट पॉल्स, द्वितीय सेंट एन्थोनी व तृतीय एमडीएस स्कुल रहा।

19 वर्ष आयुवर्ग छात्रा प्रथम एमडीएस स्कुल, द्वितीय विद्याभवन व तृतीय सेंट एन्थोनी इसी के तहत कई विद्यार्थी राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित हुए। इसमे 14 वर्ष आयु वर्ग में एमडीएस के छात्र मितांश साहू, 19 वर्ष छात्रा आयुवर्ग में वैशाली मिश्रा व दीया दोषी और 17 वर्ष छात्रा भव्या माहेश्वरी व छात्र वर्ग में शिखर करण व धैर्य चैधरी।
प्रतियोगिता के आयोजन प्रमुख  शैलेंद्र सोमानी ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी निर्णायकों में अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर राजेंद्र तेली,अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर विकास साहू अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर नीलेश कुमावत, फीडे आर्बिटर मनीष जी चंडालिया, सीनियर नेशनल आर्बिटर भावेश पंडियार सीनियर नेशनल आर्बिटर कुशाल पटेल, ऋचिन जैन, कपिल साहू, पारुल राठौर अपनी सेवाएं दी ।
सभी चयनित प्रतिभागियों को एमडीएस स्कुल के निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया उज्ज्वल भविष्य की कामना की कि वे हर क्षेत्र में इसी तरह से सफलता प्राप्त करते रहें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like