GMCH STORIES

१०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

( Read 8006 Times)

09 Dec 17
Share |
Print This Page
मुंबई | शाश्वत परिवार मुंबई द्वारा वैभव लक्ष्मी १०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य और विशाल आयोजन ६ दिसम्बर २०१७ को रश्मि बिल्डर ग्राऊंड,कनकिया,मीरा रोड ( ईस्ट) में किया गया था, जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।जूना अखाडा के परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकान्तानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में इसका आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सहयोग प्रमोद पांडे, जीतेन्द्र यादव, भरत राठौर, स्वप्निल शुक्ला, देवेश तिवारी, विजय राय,दिलीप पटेल इत्यादि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।सुबह १०८ पुरुषों और महिलायों के जोड़ों ने महायज्ञ में हिस्सा लिया,उसके बाद महाप्रसाद में लोगों ने हिस्सा लिया और शाम को महाराज उमाकान्तानंद सरस्वती द्वारा गायत्री मंत्र के ऊपर प्रवचन लोगों को सुनने को मिला।जिसमें हज़ारों भक्तों ने हिस्सा लिया। महाराज उमाकान्तानंद सरस्वती ने कहा," गायत्री मंत्र सभी मन्त्रों में श्रेष्ठ है। ये पारस पत्थर की तरह है। इसके निरंतर जप करने से आपको धन, दौलत, स्वस्थ्य, शोहरत, समृद्धि जैसी सभी प्रकार की चीजों के लिए मदद मिलती है और हर ढंग से आपका उद्धार हो सकता है।"

इस दिन महाराज के परमभक्त प्रमोद पांडे का जन्मदिन था,जिसके लिए उन्होंने महाराज को फूल माला चढ़ाया,चन्दन तिलक और आरती करके मनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मीरा भायंदर मेयर डिंपल मेहता,समाजसेविका श्रीमती कमला चौधरी और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like