GMCH STORIES

हजारों की संख्या में एकत्र होंगे सूरत प्रवासी श्रावक-श्राविकाएं

( Read 17336 Times)

26 Apr 17
Share |
Print This Page
हजारों की संख्या में एकत्र होंगे सूरत प्रवासी श्रावक-श्राविकाएं गोगुंदा के समीप सेमटाल के पुष्कर नगर में श्री गुरू पुष्कर तीर्थ पावनधान में अक्षय तृतीया पर शनिवार को अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। इस अवसर पर स्वागत भवन का उद्घाटन भी होगा। कार्यक्रम में सूरत से खासी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं भाग लेंगे।
श्री गुरू पुष्कर तीर्थ पावनधान के अध्यक्ष सूरत प्रवासी ललित ओरडया ने बताया कि समारोह में उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि एवं उपाध्याय रमेश मुनि के साथ साध्वी श्री चारित्रप्रभा, साध्वी दिव्यप्रभा, साध्वी विनयवती, साध्वी विनयप्रभा, साध्वी रूचिकाश्रीजी, साध्वी शीलकुंवर, मंगलज्योति एवं साध्वी हेमवती व हर्षप्रभा जी का सान्निध्य प्राप्त होगा। ध्वजारोहण ढोल वाले रामचंद्र सपुत्र तिलक, रूपेश मादरेचा करेंगे। अध्यक्षता कमोल वाले बाबूलाल दोशी करेंगे।
ओरडया ने बताया कि सुबह ८.३० बजे गुरू पुष्कर स्वागत भवन का उद्घाटन के साथ सभी लाभार्थी परिवारों द्वारा पट्ट अनावरण होगा। उसके बाद मंगलाचरण, ध्वजारोहण एवं आशीर्वचन, स्वागत भवन के लाभार्थी परिवारों का बहुमान, तपस्वियों का संघ द्वारा बहुमान, अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का बहुमान होगा। देवेन्द्र आचार्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद श्रमण संघ की स्थापना दिवस का महिमा गान होगा। अंत में प्रवचन एवं मंगलाचरण होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अर्जुन मीणा, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक प्रताप गमेती, उदयपुर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, मजावडी सरपंच कपिल पालीवाल, प्रधान पुष्कर आदि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पारणा महोत्सव की सफलता के लिए राजेन्द्र मुनि, सुरेन्द्र मुनि, दिनेश मुनि, दीपेन्द्र मुनि एवं पुष्पेन्द्र मुनि, उपप्रवर्तक नरेश मुनि का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like