GMCH STORIES

विश्राम गृह का किया शिलान्यास

( Read 8647 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
बाडमेर | वार्ड संख्या १३ सार्वजनिक श्मशान मोक्षधाम (चौहटन रोड) में १०.०० लाख की लागत से नगरपरिषद् द्वारा स्वीकृत विश्राम गृह मय टांका का शिलान्यास गोस्वामी समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवपुरी गोस्वामी, श्मशान विकास समिति व्यवस्थापक भवानीसिह शेखावत, श्मशान विकास सघर्ष समिति संयोजक भैरूसिह फुलवारिया, स्थानीय युवा पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी, गोस्वामी समाज के शहर अध्यक्ष खेतगिरी, उपाध्यक्ष गोपालगिरी एवं अतिथियों के कर कमलों से कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर संयोजक भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि श्मशान को स्वच्छ, सुन्दर विकसित व खुशहाल बनाये रखने के लिए नगर परिषद् प्रशासन व जनसहयोग से प्रयास जारी है। इस पुनीत कार्य में सबकी भागीदारी का आहवान किया। गोस्वामी समाज के शहर अध्यक्ष खेतगिरी ने सार्वजनिक श्मशान में गोस्वामी समाज श्मशान में बैकुन्टी के साथ आने वााले लोगो के लिए बैठने के लिए विश्रामगृह व पानी हेतु टांके के निर्माण की स्वीकृति के लिए नगरपरिषद् का आभार व्यक्त किया। स्थानीय युवा पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी ने श्मशान विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। समाज उपाध्यक्ष गोपालगिरी ने मुख्य गेट पर लोहे का दरवाजा बनाकर लगवाने की घोषणा की। व्यवस्थापक भवानीसिह शेखावत ने श्मशान की व्यवस्था को जल्द सुधारने की योजना बनाई। जिससे श्मशान साफ-सुथरा रहे।
इस अवसर पर प्रहलादपुरी, जोरपुरी, सघर्ष समिति अध्यक्ष प्रवीण जैन, लुणपुरी, लतीतपुरी, केशरपुरी, प्रेमभारती, हार्दिक गोस्वामी, हिमांशु रेशमाराम भील, ठेकेदार सौरभ जैन, रहीम खां सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like