GMCH STORIES

रिसाईकिलिंग परिधानों में छात्राओं ने दिखाया फैशन का हूनर

( Read 23312 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
रिसाईकिलिंग परिधानों में छात्राओं ने दिखाया फैशन का हूनर उदयपुर। सुखाडया वि.वि के यूजीसी सेन्टर वूमन स्टडीज एवं रोटरी क्लब मींरा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लूमिंग डिजायनर ब्यूटी कॉन्टेस्ट-२०१७ का आज कला महाविद्यालय में आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुविवि के रजिस्ट्रार हिम्मतसिंह भाटी थे जबकि अध्यक्षता कला महाविद्यालय की अधिश्ठाता प्रो. साधना कोठारी ने की।
क्लब की अध्यक्षा ममता धुपिया ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण पुरानी साडयों से बने सुनछर एंव आकर्शक परिणान थे,जिन्हें पहन कर छात्राओं ने रेम्प पर जैसे ही कैटवॉक किया तो हॉल तालियों से गुंजायमान हो गया। छात्राओं द्वारा ही तैयार किये गये परिधानों को ४ राउण्ड में प्रदर्षित किया गया।
प्रारम्भ में केन्द्र निदेशक प्रो. दिगिवजय भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम को ४ राउण्ड बेस्ट रिसाईकल्ड ड्रेस्ड,बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस्ड,बेसट इनोवेटिव ड्रेस्ड तथा बेस्ट इण्डा-वेस्टर्न ड्रेस्ड में प्रदर्षित किया गया। इसके अलावा स्वरोजगार से जुडी छात्राओं के लिये बेस्ट इन्टरप्रिन्योरषीप अवार्ड भी रखा गया।
समारोह के विषिश्ठ अतिथि पीजी डीन प्रो. सीमा मलिक ने कहा कि अध्ययन के साथ कौशल का संगम ही व्यक्ति को सफलता दिलाता है। ममता धुपिया नें विजेताओं को पुरूस्कृत किया। फैशन शो का आयोजन डॉ. डोली मोगरा,ममता कावडया,डॉ. सोनू मेहता के निर्देशन में हुआ। शो के निर्णायक डॉ. राजकुमार व्यास,डॉ. षिल्पा वर्डिया,मेघा सोनी थे।
ये रही विजेता- बेस्ट रिसाईकल्ड ड्रेस्ड में वसुध कंसारा,बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस्ड में प्रतिभा माली,बेस्ट इन्टरप्रिन्योरषीप अवार्ड षाहिन को प्रदान किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like