GMCH STORIES

पवन हंस के कर्मचारी खरीदेंगे 51 फीसद शेयर

( Read 12729 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
केन्द्र सरकार के अधीन कार्यरत सरकारी हेलिकाप्टर पवन हंस के कर्मचारियों का संघ कंपनी में सरकार की 51 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। ऑल इंडिया सिविल एविएशन इम्प्लाइज यूनियन इस ऑनरशिप ट्रांजेक्शन के लिए दुबई की एक कंसलटिंग एजेंसी से सलाह ले रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग पवन हंस में सरकार की हिस्सेदारी बेच रहा है। इसकी रकम 500 करोड़ रु पए के आसपास है। कर्मचारियों की ओर से बोली लगाए जाने का एक प्रावधान है। लिहजा वे एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। ‘‘अगर कर्मचारियों ने हिस्सेदारी खरीद ली तो यह वाकई ऐतिहासिक होगा। इम्प्लाइज किसी प्राइवेट इक्विटी या वेंचर कैपिटल फंड के साथ समझौता करेंगे, जो उनकी तरफ से सरकार के शेयर खरीदेगा। इसके लिए उन्हें 10 प्रतिशत तक का स्टॉक ऑप्शन दिया जाएगा। कर्मचारी और यूनियन के लोग पवन हंस में निवेश के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रहे हैं। पवन हंस में बाकी 49 फीसद हिस्सा सरकारी कंपनी ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन का है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like