GMCH STORIES

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

( Read 3872 Times)

08 Dec 17
Share |
Print This Page
जयपुर 55वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सुभाष नगर स्थित नागरिक सुरक्षा निदेशालय परिसर में शासन सचिव, आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा राजस्थान श्री हेमन्त कुमार गेरा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गेरा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा का मूल ध्येय किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिकांे के जीवन की सुरक्षा करना है। यह संगठन पिछले 5 दशकों से अधिक समय से निस्वार्थ सेवा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंध एवं नागरिक सुरक्षा विभाग किसी भी आपदा, विपदा या दुर्घटना की स्थिति मंे राहत कार्यो के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने में भी प्रशासन का सहयोग करता है।
उन्होंने कहा कि इस संगठन ने देश व राज्य में हुई प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं में समय-समय पर सक्रियता से कार्य किया है। इनमें प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की मुख्य भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री की बजट घोषणा में राज्य के समस्त जिलों को नागरिक सुरक्षा जिला घोषित किया है, सभी जिला में नागरिक सुरक्षा केन्द्र स्थापित कर उन्हें क्रियाशील करने की कार्यवाही जारी है।
नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक, श्री विजेन्द्र सिंह ने नागरिक सुरक्षा के स्थापन दिवस के अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं आपदा एवं नागरिक सुरक्षा मन्त्री, मुख्य सचिव, आपदा प्रबन्ध एवं नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक के सन्देश का पठन किया। नागरिक सुरक्षा के कन्ट्रोलर श्री जगदीश रावत ने स्वयं सेवकों द्वारा किये कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम स्वयं सेवकों ने आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न तरीकों के डेमों का प्रदर्शन किया। स्थापना दिवस समारोह में चीफ बिग्रडियर भवानी सिंह, जूनियर स्टाफ अधिकारी श्री फूलचन्द चौधरी, डिवीजनल वार्डन पी.ओ. भार्गव एवं नागरिक सुरक्षा के इन्द्रमल सहित स्वयं सेवक उपस्थित थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like