GMCH STORIES

देश सुरक्षित रखने को एकजुट होना जरूरी : सिंह

( Read 8804 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए अब देशवासियों को एकजुट रहना पड़ेगा। इसके लिए सभी को जातिवाद और धर्म की जगह देश के प्रति वफादारी रखनी पड़ेगी। उन्होंने महिला शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि 21वीं सदी में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। सिंह शनिवार को आईआईएस यूनिवर्सिटी के छठें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार में निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की भागेदारी ने सामाजिक-उच्च आर्थिक विकास में योगदान दिया है। अगर परिवार की बात की जाए तो केवल मां ही बदलाव ला सकती है लेकिन यहां विरोधाभास भी देखा जा सकता है कि हर एक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा खुद को साबित करने के पश्चात् भी उनपर सामाजिक व सांस्कृतिक बंदिशें हैं जो लैंगिक समानता में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like