GMCH STORIES

जिफ 2018 के लिए चुने गए युथ एम्बेसेडर

( Read 10453 Times)

11 Dec 17
Share |
Print This Page
जयपुर। गुलाबी नगर से शुरू होकर देष-दुनिया के सिनेमा फलक पर पहचान बनाने वाले जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फैस्टिवल-जिफ अपनी स्थापना के एक डिकेड (एक दशक) का सेलिब्रेशन बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहा है।



यूवा पीढ़ी और कॉलेज स्टुडेंटस को आज के सार्थक सिनेमा जोड़ा जाये तो उसकी व्यापकता और बढ़ जाती है।



सिनेमा की असली पहचान उसके चाहने वालों से, दर्शकों से, फिल्मों के लवर्स से होती है। फ़िल्मों के ज़्यादातर दर्शक यूथ होते हैं। किसी भी फिल्म के शो में जाकर देखा जाये तो यूथ ही फिल्म देखते मिलेंगे।



फिल्में जो फिल्म फेस्टीवल में दिखाई जाती है वे फिल्म लवर्स को खूब भाती है। ये फिल्में यूथ को नई दिशा देने का भी काम करती है।



इस विचार को आम जन तक पहुंचाने के लिए यूथ एम्बेसेडर्स जयपुर और देश भर में प्रमोट करते नजर आएंगे।



रविवार को जिफ आयोजन समिति की तरफ से जयपुर के यूथ एंबेसडर्स की घोषणा की गई। इसमें 25 स्टूडेंटस को शामिल किया गया है। इसके साथ देश भर के अलग अलग कालेज और विश्वविधालयों में भी स्टुडेंट देश दुनियाँ की फिल्मों देखने के लिए फिल्म लवर्स को जयपुर जिफ में आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।



फैस्टिवल के लिए रजिस्ट्रेषन जारी है

फैस्टिवल की सभी गतिविधियों में प्रवेष के लिए जिफ की ओफिसियल वेबसाईट www.jiffindia.org पर डेलीगेटस रजिस्ट्रेषन जारी है।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ का ये दसवां संस्करण है जो 6 से 10 जनवरी-2018 तक गोलछा सिनेमा और मनिपाल विश्वविधालय-जयपुर में आयोजित होगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like