GMCH STORIES

आज मनाएगें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

( Read 5491 Times)

09 Dec 17
Share |
Print This Page
कोटा । जिले में शनिवार (९ दिसम्बर को ) सभी सीएचसी,पीएचसी,यूपीएचसी वं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाएगा। इसमे विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व विशेष स्वास्थ्य जांच, परामर्ष एवं उपचार की निःषुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ के साथ अधिक जोखिम और जटिल प्रसववाली गर्भवतियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की विषेश स्वास्थ्य देखभाल के लिए हर माह की ९ तारीख को ये अभियान मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर केलवानिया ने बताया कि अभियान में कुछ केंद्रों पर हर बार की तरह निजी गायनेकोलोजिस्ट चिकित्सक भी निःषुल्क सेवाएं देंगे। अभियान में गर्भवती महिलाओं की खून-पेशाब की जांचे, रक्तचाप, लम्बाई, वजन एवं शुगर की जांचों सहित आवश्यक दवाओं की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like