GMCH STORIES

एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 टी- 20 टूर्नामेन्ट

( Read 6178 Times)

18 Apr 18
Share |
Print This Page
एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 टी- 20 टूर्नामेन्ट लक्ष्मी पब्लिसिटी, उदयपुर और केडिड फिल्म्स, मुम्बई की और से झीलों की नगरी उदयपुर के फिल्ड क्लब मैदान पर आगामी 25 अप्रैल से 6 मई तक एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 टी- 20 टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर के इतिहास मे यह पहली बार होगा जब देश भर के चेम्बर्स एसोसिएशन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, क्रिकेट क्लब ओर सामाजिक संस्थाओं की क्रिकेट टीमें उदयपुर के फिल्ड क्लब मे चौक्के और छक्कों की बरसात करेंगी। टूर्नामेंट को लेकर इसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया। 32 टीमें, 31 मैच और क्रिकेट का रोमांच क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक लक्ष्मी पब्लिसिटी के निदेशक विकास जोशी ने बताया कि देश भर के उद्यमियों का क्रिकेट के प्रति रूझान बढ़ाने और उद्यमियों का एक - दूसरे से आपसी परिचय बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 12 दिन के इस टूर्नामेन्ट मे राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, भीलवाड़ा के अलावा मुम्बई, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित 8 राज्यों से 32 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता के दौरान कुल 31 मैच होंगे जिसमें वूमन क्रिकेट और दिव्यांगों के लिए भी मैच आयोजित होंगे। टूर्नामेन्ट मे टी-20 मैच नॉक आउट प्रक्रिया के आधार पर होंगे। 22 अप्रैल को होगी ट्राफी लॉचिंग सेरेमनी क्रिकेट टूर्नामेंट की चेयरपर्सन केंडिड फिल्म्स की निदेशक डॉ. मंजीत के. बंसल ने बताया कि क्रिकेट कप को लेकर 22 अप्रैल को भव्य ट्राफी लॉंचिंग सेरमनी का आयोजन होगा। ट्राफी लॉंचिंग के दौरान सभी 32 टीमों के ऑनर, केप्टन, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, नामचीन उद्योगपतियों की उपस्थिति मे विजेता एवं रनर अप की ट्राफी लांचिग सेरेमनी होगी। इस दौरान सभी टीमों के लिए बनवाई गई क्रिकेट ड्रेस का भी विमोचन किया जाएगा दिन भर चलेंगे रोमांचक मुकाबले प्रतियोगिता के खेल आयोजक आईसीसी लेवल -1 कोच कैलाश मीणा ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे प्रतियोगिता के पहले मैच के साथ ही रोमांचक मुकाबले शुरू हो जायेंगे। इस बीच पहले दिन प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत की जायेगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक रोजाना 3 मैच फिल्ड क्लब ग्राउंड पर होंगे। प्रतियोगिता की लीगल एडवाइजर कमेटी चौयरमेन के रूप मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कृपा शर्मा को नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट मे नेशनल क्रिकेट के अनुरूप ही अनुभवी प्रोफेशनल एम्पायर और स्कोरर भी रहेंगे। रणजी प्लेयर भी होंगे मैच मे शामिल कोर्डीनेटर विधि डूंगरपुरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 6 मई को टूर्नामेंट के आखिरी मैच के बाद फिल्ड क्लब मैदान पर ही आयोजित होगा। विजेता टीम को विजेता ट्राफी के साथ ही 75 हजार एवं रनर अप टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रूपये का चौक दिया जायेगा। इन 12 दिनों के दौरान रणजी प्लेयर विनीत सक्सेना, नीखिल डोरू, दिक्षंात याज्ञनिक, यश कोठारी सहित करीब 15 से ज्यादा रणजी प्लेयर को सम्मानित किया जायेगा जो मैच के दौरान अपने खेल का हुनर भी दिखायेंगे। इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले टूर्नामेंट मे हिमाद्री केटरर्स, बी.एन. क्रिकेट एकेडमी, डायनामिक गु्रप, फोर्टी, पेसिफिक क्रिकेट एकेडमी, कैलाश मेडिकल, आर्यन फाइनेंसियल सर्विसेज, लक्ष्मी पब्लिसिटी , लेकसिटी प्रेस क्लब, एम.स्क्वायर इवेंट ,टीम एनएसएस, प्रेम इंजिनियरिंग, सिविल क्रिकेट टीम, वंडर क्रिकेट एकेडमी, नेक्सा अल्फा, फिल्म गैलेरी, भीलवाड़ा बिसन्स, मार्बल प्रोसेसर्स, केंडिड फिल्म्स, तिरूपति पावर कन्स्ट्रक्शन, स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी, महिन्द्रा किक्रेट क्लब डूंगरपुर,के.सी.सी.आई.,मार्बल एसोसिएशन, मनन हॉलीडेज, जीएनआर कॉल्टस, राज रतन किक्रेट क्लब, विनायक क्रिकेट क्लब, जयपुरीया क्रिकेट क्लब, सी.पी.एस. क्रिकेट क्लब और अरावली क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले होंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like