GMCH STORIES

महाराणा मेवाड फाउण्डेशन 36वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2018, 11 मार्च को

( Read 18666 Times)

20 Feb 18
Share |
Print This Page
महाराणा मेवाड फाउण्डेशन 36वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2018, 11 मार्च को डॉ. ई श्रीधरन हकीम खाँ सूर, ड्राईवर सलीम शेख एवं हर्ष देसाई पन्नाधाय, सुहासिनी हैदर हल्दीघाटी, प्रो. जॉन स्ट्रेटन हावले जेम्स टॉड व गफ्फार भाई कुरैशी महाराणा उदयसिंह सम्मानों से होंगे अलंकृत
उदयपुर । महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के इस वर्ष होने वाले 36वें वार्षिक अलंकरण समारोह के अवसर पर अमेरिका की कोलम्बिया युनिवरसिटी के प्रोफेसर जॉन स्ट्रेटन हावले को अन्तरराष्ट्रीय कर्नल जेम्स टॉड सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रो. हावले ने महाराणा अमर सिंह द्वितीय के समय सूरदास पर बनी मेवाडी चित्रशैली की पेन्टिंग्स का गहन अध्ययन कर उसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पुस्तक रूप में प्रस्तुत किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में द हिन्दु की राजनयिक संपादक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रीमती सुहासिनी हैदर को राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी सम्मान प्रदान किया जाएगा। अपने 2॰ वर्ष के संघर्षपूर्ण पत्रकारिता जीवन में उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका, लीबिया, लेबनान, सीरिया आदि देशों के साथ ही अन्य कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतीपूर्ण समाचारों को कवर कर प्रस्तुत किया है।
भारत के ‘मेट्रो मेन’ के नाम से प्रख्यात सिविल इंजीनियर डॉ. ई श्रीधरन को हकीम खाँ सूर अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। आफ नेतृत्व में कोंकण रेलवे एवं दिल्ली मेट्रो का निर्माण कर भारत में जन यातायात को नई परिभाषा प्रदान की है। आपकी कार्य योजनाओं से भारत की विभिन्न लोक संस्कृतियाँ आपस में एकसूत्र में सहज ही पिरो गई। आपकी इन्हीं उपलब्धियों पर टाइम पत्रिका द्वारा आपको ‘वन ऑफ एशियाज हिरोज’ में स्थान प्रदान किया।
पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला महाराणा उदयसिंह सम्मान इस वर्ष गुजरात के हर्बल मेन गफ्फारभाई कुरैशी को प्रदान किया जाएगा। श्री कुरैशी ने 19 राज्यों में 45 से अधिक शोध यात्राएं कर 6 करोड पेड-पौधों का अध्ययन किया तथा 52॰॰ प्रकार के पेड पौधों को अपनी नर्सरी में विकसित किया है। आप समय-समय पर जैविक खेती की विशेषताओं के बारे में किसानों, कृषि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को भी लाभान्वित करते हैं।
अपने निर्धारित कर्त्तव्य से ऊपर उठकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए 5॰ से अधिक यात्रियों की जीवन रक्षा करने वाले वलसाड गुजरात के बस ड्राइवर सलीम गफूर शेख एवं हर्ष देसाई को पन्नाधाय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आपने अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकवादी हमले में अपनी सूझ-बूझ से न केवल बस यात्रियों की जान बचाई बल्कि गम्भीर घायलों को समय पर ईलाज दिलवा उनके प्राणों की रक्षा की।
फाउण्डेशन के वर्ष 2॰18 के अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अलंकरणों की सोमवार को घोषणा करते हुए वार्षिक अलंकरण समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि अलंकरण समारोह आगामी 11 मार्च, 2॰18, रविवार को सायं 4.॰॰ बजे सिटी पैलेस उदयपुर के माणक चौक प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें उपरोक्त अलंकरण फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड प्रदान करेंगे तथा समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी द्वारा की जावेगी।
अलंकरण समारोह के संयोजक डॉ. गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रति सार्वभौम सम्पादित स्थायी मूल्यों की सेवाओं के उपलक्ष्य में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाले कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण के तहत दो लाख एक रुपये की राशि, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे। वर्ष 1996 में स्थापित इस अलंकरण से अब तक मार्क टुली, सर वी. एस. नॉयपॉल, डॉ. चितरंजन एस. राणावत, लुईजी जॉन्जी, एम.एम. कै, सुप्रसिद्ध अभिनेता-निर्माता एवं निर्देशक लार्ड रिचर्ड एटनबरो, अब्बास सादडीवाला, रूडोल्फ दम्पत्ति, सर नून, एन्ड्रयु टॉप्सफिल्ड, मिंजा यांग, प्रो. जोन डी स्मिथ, जे.पी लोस्टी, प्रो डेटन आदि विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राजनयिक संपादक एवं चुनौतीपूर्ण खबरों के लिए जानी जाने वाली शख्सियत श्रीमती सुहासिनी हैदर को राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी अलंकरण प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1982 में स्थापित हल्दीघाटी सम्मान से अब तक कर्पूर चन्द्र कुलिश, विनोद दुआ, प्रणव रॉय, मृणाल पाण्डे, एम.जे. अकबर, कुलदीप नैयर, धर्मवीर भारती एवं मुम्बई के स्वतन्त्र पत्रकार मुजफ्फर हुसैन, शेखर गुप्ता, आलोक मेहता, प्रबलप्रताप सिंह, तवलीन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, हरिन्दर बावेजा, गुलाब कोठारी, अरनाब गोस्वामी, पियूष पाण्डे, राहुल कंवल, प्रवीण स्वामी सहित अनेक हस्तियाँ सम्मानित हो चुकी है।
संयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव, देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के क्षेत्र में स्थायी सेवाओं के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का हकीम खाँ सूर अलंकरण ‘मेट्रो मेन’ डॉ. ई श्रीधरन को प्रदान किया जा रहा है। संयोजक श्री गुप्ता के अनुसार पर्यावरण संरक्षण-संवर्द्धन के क्षेत्र में की गई स्थाई मूल्य की सेवाओं के लिए महाराणा उदयसिंह अलंकरण इस वर्ष गुजरात के पर्यावरणप्रेमी गफ्फारभाई कुरैशी को प्रदान किया जाएगा। अपने निर्धारित दायित्व की सीमा से ऊपर उठकर किये गये कार्य के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पन्नाधाय अलंकरण वलसाड के सलीम गफूर व हर्ष देसाई को प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1997 में स्थापित इस अलंकरण से अब तक प्रो. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम श्रीमती अरूणा रॉय, करमबीर सिंह कांग, आम्टे दम्पत्ति, कैप्टन सौंधी सहित 19 विभूतियां सम्मानित हो चुकी हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले उक्त चारों अलंकरणों के तहत प्रत्येक विभूति को एक लाख एक रु. नकद, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे। फाउण्डेशन के अलंकरण समारोह के संयोजक ने बताया कि इन सभी विभूतियों ने फाउण्डेशन की ओर से उन्हें प्रदत्त अलंकरण ग्रहण करने के लिए आगामी 11 मार्च को उदयपुर आने की सहमति प्रदान कर दी है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like