GMCH STORIES

पालिका अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी के विरुद्ध सरकार करें सख्त कार्यवाही

( Read 25464 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
पालिका अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी के विरुद्ध सरकार करें सख्त कार्यवाही उदयपुर उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रमजीवी कॉलेज से जिला कलेक्टर तक मौन जुलूस निकालकर कपासन नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास एवं उपखंड अधिकारी द्वारा माहेश्वरी समाज का भरी सभा में अपमान करने पर विरोध व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि 19 जनवरी को कपासन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए बुलाई के अधिकारियों की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वे माहेश्वरी समाज की किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी मीटिंग में नहीं बैठ सकते हैं। समाज से कोई भी अगर उपस्थित है तो चले जाए। उपखंड अधिकारी ने भी नगर पालिका अध्यक्ष का साथ देते हुए सभा में उपस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेश माहेश्वरी को सभा से चले जाने को कहा। इस घटना से संपूर्ण प्रदेश के माहेश्वरी समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

डॉ माहेश्वरी ने जुलूस के पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कपासन की नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी दोनों का ही उक्त कृत्य लोक जीवन की मर्यादाओं का गंभीर उल्लंघन है और भारतीय दंड संहिता में एक गंभीर अपराध है। संपूर्ण माहेश्वरी समाज राज्य सरकार से मांग करता है कि इन दोनों ही अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही करके लोक सेवक के आचरण में स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी गंभीरता का संदेश दें। भारतीय जनता पार्टी को भी नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध संगठन स्तर पर भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

समाज ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि कपासन नगर पालिका अध्यक्ष को तुरंत अपने पद से हटाए एवं उपखंड अधिकारी का भी स्थानांतरण करके उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।

जुलूस एवं ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष डॉ. सत्य नारायण माहेश्वरी, नगर सभा के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, जिला महामंत्री रामस्वरूप सेठिया, संयुक्त मंत्री पुरुषोत्तम मंडोवरा, कन्हैया लाल समदानी, माहेश्वरी पंचायत हिरणमगरी के अध्यक्ष भगवान दास मोहता, महेश सेवा समिति के सचिव श्याम लाल सोमानी, राकेश मूंदड़ा, सीए सुरेश न्याती, एम डी एस विद्यालय के निदेशक रमेश सोमानी, राजेश राठी, पंकज तोषनीवाल, सीए आशीष कोठारी, महिला समिति की अध्यक्ष मंजू गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी, प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर खटोड़, जवाहर लाल झंवर, भुवनेश बांगड़ सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like